प्रभारी मंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पुनः प्रारंभ करने को प्रधान संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Team uklive




टिहरी : लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद मुख्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पुनः प्रारंभ किए जाने को लेकर प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल वर्ष 2017 से बंद है जिस कारण पात्र और अति जरूरतमंद लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिन परिवारों का सर्वे वर्ष 2016 तक हुआ उन्हीं परिवारों को उक्त योजना का लाभ मिल पा रहा है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्रों में लगातार सर्वे कर आवास दिए जा रहें हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी वंचित हो रहें हैं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस पर हैरानी व्यक्त की, कि ग्रामीण क्षेत्र का पोर्टल बंद करना ग्रामीण क्षेत्रों के साथ भेदभाव जैसा है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल चालू कर योजना शीघ्र प्रारंभ करने  की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में रविंद्र  राणा, ओमप्रकाश बधानी, मोहन डोभाल सहित प्रधान संगठन के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान