शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली के अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत 16 सांख्यकी दिवस मनाया गया
Team uklive
टिहरी : शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली के अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत 16 सांख्यकी दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर सतत विकास के लिए आंकड़े विषयक एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया ।
महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए अपने ब्याख्यान मे कहा कि सतत विकास हेतु आंकड़ों का विशेष महत्व है बिना आकड़ो के भविष्य में सतत विकास को गति देना संभव नही है।
अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ0 सरिता देवी ने बताता कि सांख्यकी एक महत्त्वपूर्ण विषय है वर्तमान में इसमे रोजगार के अधिक अवसर निहित है यह दिवस प्रशान्त चंद्र महाल नोबिस सांख्यकी विद के उत्कृष्ठ योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
डॉ0 राम भरोसे विभागाध्यक्ष हिन्दी के द्वारा बताया गया कि सांख्यकी ने जटिल से जटिल विषय को भी आसान रूप में प्रस्तुत किया है सांख्यकी के माध्यम से ही आज हम जनगणना व राष्ट्रीय आय की गणना कर पाते है.
कार्यक्रम की अंतिम वक्ता डॉ0 सुमिता पंवार ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सांख्यकी का महत्त्व है.
कार्यक्रम के अंत मे अर्थशास्त्र विभाग द्वारा जीवन मे सांख्यकी का महत्व विषयक एक निवन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया एवं अर्थशास्त्र विभाग की डॉ सरिता देवी द्वारा समस्त वक्ताओं का आभार ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ0 वंदना सेमवाल,डॉ0 मुकेश सेमवाल,डॉ0 विवेकानन्द भट्ट, श्रीमती रचना राणा, रेखा नेंगी, अमिता, अंकित , नरेन्द्र बिजल्वाण,सुनीता,दीवान सिह,नरेश,मूर्ती लाल, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें