संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राठ क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था संस्था समळौंण ने धूमधाम से मनाया वृक्ष संरक्षण दिवस, 30जुलाई को घोषित हो वृक्षसंरक्षण दिवस

चित्र
Team uklive   जिलाधकारी डॉ.  विजय कुमार जोगदंडे ने आज ग्राम पंचायत कमेड़ा में वृक्ष संरक्षण दिवस  कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस दौरान कार्यक्रम से पूर्व स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण में स्थानीय लोगों को अपने बच्चों के साथ मिलकर पौध  रोपण करने के साथ ही उन्हें बचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे मानसून सीजन में विभिन्न विभागों के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। आयोजित कार्यक्रम में  समलोंण संस्था, वन विभाग, उद्यान विभाग तथा वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा ग्राम पंचायत कमेड़ा के ग्रामीणों को अलग-अलग प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराए तथा उनके साथ  पौधों का रोपण भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेल तथा नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी ने माल्टे के पौधारोपण किया। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौध लगाने को कहा, जिससे पौधों का रोपण

सहायक कृषि अधिकारी राजेन्द्र सिंह पंवार की सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

चित्र
Team uklive नई टिहरी । सहायक कृषि अधिकारी राजेंद्र सिंह पंवार के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट एवं समस्त स्टाफ ने  पंवार को शॉल, स्मृति चिन्ह व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके दीर्घायु की कामना की।  इधर स्थानीय होटल महेश्वरी में आयोजित समारोह में परिजनों, परिचितों व कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। विकासखंड प्रताप नगर के ग्राम नौताड़ टिहरी गढ़वाल के रहने वाले राजेंद्र सिंह पंवार जाखणी धार ब्लॉक में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर तैनात थे। श्री पंवार 30 जुलाई 2022 को 35 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी प्रथम नियुक्ति 12 अगस्त 1987 में सहायक कृषि रक्षा निरीक्षक के पद पर जनपद देहरादून के साहिया में हुई थी। उसके बाद जनपद पौड़ी, बागेश्वर कुमाऊं में सेवाएं देने के बाद उनका स्थानांतरण सन 1998 में गृह जनपद टिहरी गढ़वाल हुआ। टिहरी में 1998 से 2009 तक सेवा देने के पश्चात श्री पंवार का स्थानांतरण 2010 में

नौला फाउंडेशन के तत्वावधान में हरेला बायोडायवर्सिटी महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों को सम्मानित किया गया

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी  : नमामि गंगे उत्तराखंड जल शक्ति मंत्रालय के तत्वावधान में नौला फाउंडेशन के सहयोग से असीगंगा घाटी के दुर्गम विद्यालय राजकीय इंटर कालेज भंकोली में हरेला बायोडायवर्सिटी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जल स्रोतों के संरक्षण व जैविक खेती पर संगोष्ठी, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ छात्रों व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार ने कहा कि वर्षाजल एक अनमोल प्राकृतिक उपहार है जो प्रतिवर्ष लगभग पूरी पृथ्वी को बिना किसी भेदभाव के मिलता रहता है। परन्तु समुचित प्रबन्धन के अभाव में वर्षाजल व्यर्थ में बहता हुआ नदी, नालों से होता हुआ समुद्र के खारे पानी में मिलकर खारा बन जाता है। हमारे देश में जल संचय की परम्परा थी तथा वर्षाजल का संग्रहण करने के लिये लोग प्रयास करते थे। इसीलिये कुएँ, बावड़ी, नौला, तालाब, नदियाँ आदि पानी से भरे रहते थे। इससे भूजल स्तर भी ऊपर हो जाता था तथा सभी जलस्रोत रिचार्ज हो जाते थे। परन्तु मानवीय उपेक्षा, लापरवाही, औद्योगीकरण तथा शहरीकरण के कारण ये जलस्रोत मृत प्रायः हो गए। कई जलस्रोत

बंदरो ने महिला को किया घायल, मुख्यमंत्री पोर्टल मे की शिकायत

चित्र
  डी पी उनियाल  गजा :   नगर पंचायत गजा व निकटवर्ती गांवों में बंदरों का आंतक हो गया है , गजा बाजार में बच्चों का दुकानों से सामान लाना तथा विद्यालय आना जाना दूभर हो गया है । गजा के निकट भलियालपानी गांव में रविवार को  बबीता चौहान पत्नी नवीन चौहान  को  बंदरों ने उस समय घायल कर दिया जब वह घर में बैठी थी । बंदरों का झुंड जैसे ही बबीता चौहान के मकान में आया तो वह सब्जी आदि बचाने को उन्हें भगाने लगी लेकिन बंदर भागे नहीं बल्कि उस पर झपट पड़े पड़ोसियों ने हल्ला मचाया तब बंदर भागे।   बबीता चौहान के शरीर पर बंदरों के नाखून लगे होने के कारण उन्हें उपकेंद्र गजा अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार किया गया।  रविवार होने के बाबजूद भी अस्पताल में सहयोग किया गया। आपको बता दें  इससे पहले भी लक्ष्मी चौहान पत्नी राजबीर सिंह चौहान को भी बंदरों ने काट कर घायल कर दिया था।  भलियालपानी गांव निवासी राजबीर सिंह चौहान सचिव प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है । गांव के आनन्द सिंह, शिव सिंह, गुलाब सिंह,जगत सिंह, राजबीर सिंह चौहान , ऊषा देवी,बैसाखी देवी, सौंलादेवी,

अपराध को नियंत्रण में रखने को लेकर रायवाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान

चित्र
राजेश पसरीचा  देहरादून : उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से अपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे सभ्य समाज के लोगों में एक दहशत का माहौल बनता जा रहा है आए दिन अवैध नशे का कारोबार करने वाले व भू माफियाओं की बाढ़ सी आ गई है जिससे दिन दहाड़े चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस सख्त नजर आ रही है उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार  द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ समय समय पर बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए हैं   जिसमें राज्य के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर व चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अभी तक कई बड़े अपराधियों तक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.  इसमें जनपद देहरादून के थाना रायवाला के थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं व रात्रि में जगह जगह गश्त बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है जिससे अभी तक कई अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है.  थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने सख्त लहजे में कहा कि कि

वृक्षारोपण कर मनाया विदाई समारोह

चित्र
Team uklive टिहरी : रविवार को  राजकीय पशु चिकित्सालय सत्यो सकलाना टिहरी गढ़वाल में आयोजित विदाई समारोह आयोजित किया गया।  बचन सिंह मनवाल   ने अपनी 37 साल की सेवा राजकीय पशु चिकित्सालय में दी। जिसमें समस्त स्टाफ द्वारा उनको विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस  अवसर पर  सीमा देवी द्वारा बताया गया की  बचन सिंह मनवाल ने अपने सेवा काल में बहुत ही अच्छा कार्य व सेवाएं अस्पताल को दी तथा समाज के बीच जाकर लोगों को अच्छी सेवाएं दी.   उनका ब्यवहार भी इस कार्य में अच्छा रहा है। मै अस्पताल विभाग की ओर से उनके उज्जवल भविष्य व आगामी जीवन की मंगल कामना करती हूँ।  अर्चना मिश्रा (LEO) द्वारा बताया गया कि मनवाल  द्वारा अपनी सेवाएं के दौरान समाज के बीच जाकर अपनी सेवाएं दी है आज उनके विदाई समारोह में क्षेत्र के लोग की भारी संख्या देकर प्रसन्न हूं उनके विदाई में आये इतने लोग बताते हैं कि उनका ब्यवहार और प्यार क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।  उन्होंने अपने विदाई समारोह में वृक्षारोपण कर एक नयी मिशाल पेश की। वृक्षारोपण में पर्यावरणविद डा. त्रिलोक चंद सोनी  रहे जिनके द्वारा विधिविधान से पेड़ों क

चम्बा ब्लॉक के बागी मे मोहन लाल बिजल्वाण के घर की छत पर गिरा बोल्डर, मकान क्षतिग्रस्त

चित्र
  Team uklive टिहरी : तहसील टिहरी के चम्बा ब्लॉक के ग्राम बागी में कल सांय को मोहन लाल बिजल्वाण के आवासीय भवन के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से भवन क्षति हुई जिसमे कोई जनहानि नहीं हुई.   भवन में दो लोग (पति-पत्नी) रहते थे, जो वर्तमान में पड़ोस में रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं ।

कार - मैक्स की आमने सामने की भिड़ंत मे पांच लोग घायल

चित्र
Team uklive   टिहरी : चम्बा मार्ग पर अभी कार और मैक्स की आमने - सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे  पांच लोग  घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल बौराड़ी में लाया गया है.  टक्कर के कारणों का पता नही लग पाया. 

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने शारीरिक रूप से विकलांग अक्षम महिला के घर सम्बंधित अधिकारी को भेजकर बनवाया आधार कार्ड

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा शनिवार को  शारीरिक रूप से विकलांग एवं घर से बाहर जाने में अक्षम महिला पारेश्वरी देवी के घर आधारकार्ड से सम्बन्धित अधिकारी को भेजकर उनका आधारकार्ड बनवाया गया।  आज नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुतू विकास खण्ड भिलंगना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  बहुद्देशीय शिविर में आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम प्रधान निस्याळी भाटगांव द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि पारेश्वरी देवी पत्नि प्रेमलाल भटट ग्राम निस्ताली भाटगाव पोस्ट घुत्तू शारिरिक रूप से विकलांग है, जो कि अपने विस्तर पर ही लेटी रहती है। इनके पति भी 75 वर्ष के वृद्ध है और शारिरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा इनके एकमात्र पुत्र की मृत्यु हो चुकी है। शारिरिक अक्षमता के कारण् पारेश्वरी देवी का आधार कार्ड नहीं बन पाया है, जिस कारण इनकी समाज कल्याण के मानको के अनुरूप लगी हुई पेन्शन अब नहीं मिल पा रही है।  जिलाधिकारी द्वारा पत्र का संज्ञान लेते हुए  आधारकार्ड से सम्बन्धित अधिकारी को श्रीमती पारेश्वरी देवी के घर भेजकर आधारकार्ड बनवाया गया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं

अवैध वसूली का अड्डा बना दोराहा

चित्र
Team uklive बाजपुर । उत्तर प्रदेश सीमा से लगा दोराहा आजकल अवैध वसूली का अड्डा बन गया है.   दोराहा पर परिवहन विभाग का चैकपोस्ट हो या वन विभाग का चैकपोस्ट या फिर स्थानीय पुलिस चैकपोस्ट यहां कागज चैक करने के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है यहां से हजारों की  संख्या मे ओवरलोड वाहन सभी चैकपोस्ट पर सलामी देकर जाते हैं और अब तो जिला पंचायत के नाम अवैध वसूली की जा रही है.  जिला पंचायत की वसूली करने बाले खाली गाड़ीयो से भी अवैध वसूली करते हैं. लोगों का कहना है कि यहां रोज शाम को जाम लगना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है.    दोराहा से होकर आने जाने वाले अधिकांश वाहन नियमो की कसौटी मे खरे नहीं उतर रहे हैं जो सीमावर्ती क्षेत्र मैं तैनात अमले सहित विभाग के बड़े अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं क्षमता से अधिक माल भरकर भारी वाहनों से नौ सौ रूपये तक लिए जा रहे हैं.  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सीमा पर तैनात स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं यहां से रोज सैकड़ों की तादाद मे  ओवरलोड खनन वाहन उत्तर प्रदेश की सीमा मे  प्रवेश करते हैं ऐसा नहीं है की प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है यह सब खेल स्थानीय

बूढ़ाकेदार मे महिला मंगल दल एवं स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा

चित्र
  Team uklive बूढ़ाकेदार : घनसाली के बूढ़ाकेदार क्षेत्र मे आज स्थानीय लोगों, महिला मंगल दलों ने सागर सुनार के नेतृत्व मे लगभग तीन सौ लीटर कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा.  सागर ने बताया कि आये दिन कच्ची शराब बूढ़ाकेदार मे बिक रही थी जिस कारण ग्रामीण काफी परेशान थे.  आज हमको कच्ची शराब का जखीरा पकड़ने मे सफलता मिली है आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी. 

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता मे बहुद्देशीय शिविर हुआ आयोजित

चित्र
  Team uklive टिहरी : विकास खण्ड भिलंगना के स्थान नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुतू में शनिवार को  जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, जिलाधिकारी डॉ. गहरवार, सीडीओ टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख घनसाली वासुमति घणाता, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण आदि द्वारा स्व. इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में आम जनमानस की समस्याओं/शिकायतों को सुना गया।   इस मौके पर 49 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए समयसीमा निर्धारित कर त्वरित गति से निस्तारण कर कृत से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये  गये स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।  उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि स्टॉल पर उपकरणों की मूल्य सूची भी रखना सुनिशिचत करें। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगा

नरेन्द्रनगर मे रजनी देवी के मकान पर गिरा बोल्डर, मकान हुआ क्षतिग्रस्त

चित्र
  Team uklive नरेन्द्रनगर : तहसील नरेंद्रनगर ग्राम ताछिला में  रजनी देवी पत्नी कमल सिंह के आवासीय भवन के ऊपर बोल्डर गिरने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया.  ग्रामीणों ने बताया कि भवन सड़क से ऊपर है तथा उक्त बोल्डर पहाड़ी से गिरा है।  भवन में महिला, बहु, पोती निवासरत थे। सभी को बगल में रिश्तेदारों के यहाँ शिफ्ट किया गया है। इनके पति आर्मी से सेवारत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश के चलते लैंड स्लाइड होने से बड़ा बोल्डर रजनी देवी के मकान के ऊपर गिर गया जिस कारण भवन को नुकसान हुआ है.  हालांकि जान माल के नुकसान की कोई खबर नही है. 

बारिश से दिखोल गांव मे ओंकार सिंह रावत का भवन हुआ क्षतिग्रस्त

चित्र
Team uklive टिहरी : भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है वहीं कुछ इलाकों मे लोग बारिश से परेशान भी हैं.  आज चम्बा ब्लॉक के नजदीकी ग्राम पंचायत दिखोल गांव मे अभी सुबह भारी बारिश के कारण खेम सिंह रावत पुत्र ओंकार सिंह रावत का भवन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई परन्तु घरेलू सामग्री को क्षति पहुंची है. 

राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली चुनाव में पूजा पुंडीर अध्यक्ष व कविता नकोटी सचिव चुने गए

चित्र
गजा से डी पी उनियाल                                          टिहरी :  विकासखंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली में शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ का गठन  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।  बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला व विशिष्ट अतिथि सदस्य क्षेत्र पंचायत ज्योति प्रसाद पंत ने प्रधानाचार्य नेपाल सिंह रावत के साथ दीप प्रज्वलित किया।बैठक के प्रथम सत्र में प्रभारी प्रधानाचार्य नेपाल सिंह रावत ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट जन प्रतिनिधियों व अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया तथा कहा कि कम्प्यूटर कक्ष, कक्षा कक्षों की जीर्ण शीर्ण स्थिति, सुरक्षा दिवाल, खेल मैदान, कार्यालय कक्ष हेतु जन प्रतिनिधियों व अभिभावकों का सहयोग जरूरी है उन्होंने अभिभावकों से कहा कि विद्यालय में आ कर सुझाव देते रहें । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला ने कहा कि सुरक्षा दीवार निर्माण व जीर्ण शीर्ण कक्षा कक्षों की मरम्मत के लिए वह जिला योजना में प्रस्ताव रखने के स

पहाड़ों में वन्य जीवों के आतंक से निजात व बचाव कैसे हो

चित्र
रिपोर्ट- प्रभुपाल सिंह रावत ग्राम नावेतल्ली,रिखणीखाल आये दिन हर रोज समाचार पत्रों,न्यूज पोर्टल,न्यूज टी वी चैनल व सोशल मीडिया में लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में वन्य जीवों (गुलदार,बाघ,भालू) का खतरा व आतंक की खबरें तैरती रहती हैं। पहले समय में ये वन्य जीव जंगलों में पत्थरों के आड़ में बने गुफाओं व कन्दराओ में दुबके रहते थे लेकिन जैसे जैसे मानव जाति ने अपने दूर दराज के खेत बंजर छोडे तब से ये वन्य जीव गांवों के नजदीक  झाड़ियों में घात लगाये बैठे रहते हैं कि कब कौन शिकार बने।पालतू पशुओं को नहीं पालने से ये खतरा बढ़ा है ,पहले पालतू पशु जंगलों में चुगने के लिए ले जाते थे तो झाड़ियां व घास कम रहता था,कुछ वे खा जाती थी कुछ उनके पैरों से कुचल जाता था।कुछ उनके लिए घास के रूप में काटते थे।जब खेती करते थे तो लोग अपने खेतों के मेढो की झाड़ी स्वयं काटते थे।अब गाँव के आसपास झाड़ी व घास ही नजर आता है,जिसमें ये खूंखार आदमखोर वन्य जीव मानव जाति का शिकार करने को घात लगाकर आतुर रहते हैं। आजकल गांवों को शौच मुक्त करने के लिए भी अनिवार्य शौचालय बने हैं।रात्रि में गाँव व घरों के आसपास घुप अंधेरा पसरा रहता है।लो

युवा कांग्रेस ने फूंका स्मृति ईरानी का पुतला

चित्र
  Team uklive टिहरी : भारत सरकार मे केन्द्रीय मंत्री स्मृती ईरानी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करने व केन्द्रीय मंत्री की बेटी का गोवा में भर्ती लाइसेंस से बार संचालित किया जा रहा है के विरोध में टिहरी युवा के जिलाध्यक्ष कपिल जोशी के नेतृत्व में प्रताप नगर विधानसभा में युवा कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री स्मृती ईरानी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस ने प्रताप नगर में  केन्द्रीय मंत्री स्मृती ईरानी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं लोकसभा में भाजपा सांसदों द्वारा अधीरंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिये गये बयान पर अंनर्लन बयान बाजी कर भाजपा सांसद राजनीति कर रहे है। जबकि अधीरंजन चौधरी ने बंगाली भाषा में कहें गये बयान में भाजपा सांसदों द्वारा गलत अर्थ निकाल रहे हैं। टिहरी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जोशी ने बताया की केन्द्रीय मंत्री होते हुए स्मृती ईरानी को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अभ्रद शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री को तत्काल कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से

नेताओं ने फेरा मुंह, ग्रामीण श्रमदान कर स्वयं बना रहे सड़क

चित्र
  Team uklive टिहरी : टिहरी जिले में धनोल्टी विधान सभा के  नैनबाग तहसील के अंतर्गत आता है ग्राम मेलगढ़  जहां आज तक रोड नही है जिसके कारण ग्राम वासी पलायन के लिए मजबूर हो रहे है।  आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वही मेलगढ़ ग्रामवासी रोड के लिए तरस रहे है।   नेता हर बार गांव वालो से वादा करके भूल जाते है इस बार भी उसी प्रकार से हुआ  है जैसे आज से पहले हुआ  करता था नेता चुनाव के बाद बिलकुल भूल जाते है।   एक तरफ सरकार गांव के विकास की बात करती है वही दूसरी ओर गांव आज भी विकास से कोसो दूर है।  पहले की तरह इस बार भी नेता जीतने के  बाद अपना वादा भूल गए।   नेताओ के साथ उनके कार्यकर्ता भी कही दूर दूर तक दिखाई नही दे रहे है।   इस बार गांव वालो ने अपने  आप अपने  लिए रास्ता बनाने की ठानी है.   उनका मानना है की कब तक सरकार का मुँह ताकते रहेंगे।   गांव वासियो का कहना है हम स्वयं ही श्रमदान कर रोड़ बनाएंगे इस सरकार से हमे अब कोई उम्मीद नहीं रही.  

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष को मातृ शोक

चित्र
Team uklive टिहरी : टिहरी जनपद के प्रमुख कस्बे/बाजार आगराखाल के चिर-परिचित व्यवसायी व प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कण्डारी जी की वयोवद्ध माताजी का आकस्मिक निधन हो जाने पर वैदिक परम्परा से सम्पूर्णानंद घाट ऋषिकेश पर शवदाह किया गया    जहां पर प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के चेयर मैन अनिल गोयल  संरक्षक बाबू लाल गुप्ता ,प्रदेश अध्यक्ष  नवीन वर्मा,   प्रदेश महामन्त्री  प्रकाश मिश्रा  की ओर से संगठन के  सयुंक्त महामन्त्री दिनेश डोभाल  व प्रदेश मन्त्री अब्दुल अतीक  ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन  अर्पित किये! 

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की माता सावित्री देवी के श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भर के पुलिस कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
राजेश पसरीचा  देहरादून : उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जी की माता सावित्री देवी के आत्मा शांति के लिए देहरादून स्थित पुलिस लाइन के सामने स्वर्ग पुरी आश्रम में आज श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड राज्य के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ साथ उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल व मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी समस्त मंत्रिमंडल ने श्रद्धांजलि समारोह में श्रद्धा सुमन अर्पित किए.   उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल सरदार गुरमीत सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सावित्री देवी जो कि सरल स्वभाव के साथ ही सभी को सम्मान देते हुए एक कुशल व्यवहार के धनी थे राज्यपाल ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार जनों को  इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमात्मा के चरणों में प्रार्थना की उनका इस संसार से जाना अति अपूरणीय क्षति है उत्तराखंड राज्य से तमाम मंत्री मंडल एवं गणमान्य लोगों ने अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए जनपद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान दिलीप सिंह कुंवर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय एवं तमाम जनपद के पुलिस अधिकारी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित

गंगोत्री NH बंद.DM ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को देवीदार- संकूर्णाधार बाईपास से उनके गंतव्य तक रवाना करने के दिए निर्देश

चित्र
वीरेंद्र नेगी   उत्तरकाशी : पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे बंदरकोट के पास अवरुद्ध हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बन्दरकोट में अवरुद्ध सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। नेशनल हाइवे के उस  स्थान पर करीब दो सौ मीटर तक पहाड़ी से रुक- रुक कर पत्थर गिर रहें है।  जिस कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्णतया बंद किया गया है। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों को देवीदार- संकूर्णाधार बाईपास से उनके गंतव्य तक रवाना करने के निर्देश पुलिस को दिए। साथ ही बीआरओ को निर्देशित किया गया कि अवरुद्ध सड़क मार्ग के दोनों छोर पर सावधानी के साइनेज बोर्ड लगाएं जाय।   पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के खतरे से बचने के लिए लोग सावधानी बरत सकें। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग को सुचारू करने हेतु सड़क के दोनों ओर जेसीबी मशीन तैनात रखने के निर्देश बीआरओ को दिए।

जल संस्थान टिहरी द्वारा क्रय किये गए वाटर टैंकर का विधायक किशोर उपाध्याय ने किया उद्घाटन

चित्र
  Team uklive टिहरी : ग्रीष्मकाल में पेयजल श्रोतों का श्राव अत्यधिक कम हो जाने के कारण टिहरी क्षेत्र के विभिन्न गांवो / कस्बों / शहरों में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है, जिसके कारण प्रतिवर्ष जलसंस्थान विभाग द्वारा अनुबन्धित ठेकेदारों के माध्यम से पेयजल टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जाती है।  पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास, टिहरी गढ़वाल के द्वारा जल संस्थान टिहरी को अठारह लाख धनराशि दी गई.  जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश चंद नौटियाल ने बताया कि इस शाखा द्वारा 6000 लीटर का एक पेयजल टैंकर GeM Portal के माध्यम से क्रय किया गया है, जिसका उद्घाटन बुधवार को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया !   इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जलसंस्थान द्वारा टिहरी  विधायक एवं जिलाधिकारी टिहरी का  धन्यवाद ज्ञापित किया गया! 

स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत.स्वरोजगार का दिया भरोसा

चित्र
वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : नगर पालिका परिषद बड़ाहाट द्वारा  रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री  विधायक ने रिवन काटकर स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विक्रम सिंह रावत,डीएम अभिषेक रुहेला, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,असिस्टेंट डायरेक्टर शहरी विकास विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।  विधायक ने कहा कि कोविडकाल में नगर क्षेत्र में छोटा व्यवसाय करने वाले रेड़ी,ठेली वालों का व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया था। जिससे उनका आजीविका का संकट खड़ा हो गया था। छोटे व्यवसायों  के जीवन यापन में आ रही कनाइयों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा स्वनिधि योजना लागू की। ताकि छोटा कारोबार करने वाले रेड़ी ठेली वाले अपना व्यवसाय पुनः शुरू कर अपनी आजीविका का संवर्धन कर सकें। सरकार ने नगर क्षेत्र के रेड़ी ठेली वालों को रोजगार से जोड़ना का कार्य किया। इसी उपलक्ष्य में आज उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है। कोविडकाल में देश में कोविड जैसी महामारी ने व्यवसाय करने वाले कारोबारियों एवं आम आद

धारमंडल,रैका में बस सेवा सेवा के लिए टिहरी जि०प०अध्यक्ष ने विभाग को भेजा पत्र

चित्र
Team uklive टिहरी : धारमंडल, रैका क्षेत्र के बस से वंचित गांवों में जल्द ही बस सेवा संचालित करने के लिए धारमंडल कफलोग से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को क्षेत्र में बस सेवा से हो रही असुविधा से अवगत करवाया, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विभाग के मण्डलीय प्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम और सचिव टी.जी.एम.ओ. ऋषिकेश को पत्र भेजकर बस सेवा सुनिश्चित करने के लिए कहा! कफलोग धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत को धारकोट निवासी मनीष नेगी ने पत्राचार कर अवगत करवाया कि क्षेत्र में बस सेवा न होने से क्षेत्रीय जनता को असुविधाएं हो रही है, जिस हेतु क्षेत्र में हर व्यक्ति आमजनमानस बार बार बस लगवाने का अनुरोध कर रहा है, मनीष नेगी ने पत्र में कहा की क्षेत्र में किसी को यदि आपने निजी कार्य हेतु जिला मुख्यालय व जिला अस्पताल जाना हो तो उन्हे निजी वाहन को बुकिंग कर जाना पड़ता है जोकि हर कोई प्राइवेट वाहन को बुकिंग करने में सक्षम नहीं है। बस सेवा से हो रही असुविधा पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष व जिल

ऊधम सिंह नगर में अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी

चित्र
राजेश पसरीचा  उधमसिंगनगर : जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मंजूनाथ टी .सी के दिशा निर्देश में  कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर जनपद में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें जपद के समस्त  थाना प्रभारी चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने  क्षेत्र में  लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें थानाध्यक्ष के सी आर्य के नेतृत्व नानकमत्ता क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए गए इसमें अभी तक कई नशे में कारोबार में लिफ्ट अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वह मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया हैभारी संख्या में नशे के इंजेक्शन के साथ सुल्फा  चरस व  कई जगह अवैध शराब बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष नानकमत्ता के सी आर्य ने बताया कि आगे भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे यदि कहीं भी अवैध नशे का कारोबार करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने नानकमत्ता की सम्मानित जनता से भी अपील की है कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें वह कहीं भी कोई किसी तरह का अपराध होता है या कोई संदिग्ध दिखाई  देने पर  त

डॉo ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर , प्रतिमा लगाने को पालिका अध्यक्ष को पत्र दिया

चित्र
Team uklive टिहरी : दुनियाभर में 'मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर  भारतरत्न, महान वैज्ञानिक, विचारक, शिक्षक और देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्शों से भरा जीवन आज भी हर किसी को प्रेरित करता हैं... आज 27 जुलाई को सातवीं पुण्यतिथि के अवसर, डॉo एे0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी के स्वयंसेवको ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली से मुलाकात कर कलाम साहब को नगर वासियो की और से सम्मान व श्रद्धान्जली स्वरूप, शहर में किसी उपयुक्त स्थान पर, कलाम साहब की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव का पत्र सौंपा !  जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष ने सहमती जताते हुये, जल्द ही प्रतिमा स्थापित करने का अश्वासन दिया ... इस अवसर पर डॉo एे0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम,  प्रदेश सचिव राजेश नेगी, वेस्टर्न यूपी सचिव अय्यूब, संजय बिष्ट, राजू , फहाद शेख, रोशन बेग , वसीम सिद्धिकी, विनोद, अर्जुन बलूनी, इमरान,रोबिन,विकास आदि उपस्थित थे !

30 जुलाई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित होगा बहुद्देशीय शिविर

चित्र
Team uklive  टिहरी :  30 जुलाई को विकास खण्ड भिलंगना के स्थान नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुत्त् में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने बताया कि 30 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से विकास खण्ड भिलंगना के स्थान नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुत्त् में आयोजित बहुद्देशीय शिविर किया जायेगा।शिविर में आम जनमानस को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनकी समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगवाकर स्वास्थ्य परीक्षण, वैक्सिनेशन एवं दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा आधार कार्ड बनवाये जाने की व्यवस्था की जायेगी तथा तहसील घनसाली द्वारा विभिन्न प्रमाण-पत्र बनवाये जायेंगे। इस हेतु समस्त क्षेत्रीय उपराजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को मय अभिलेखों सहित शिविर में उपस्थ

उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर /2047 बिजली महोत्सव‘‘ कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधबार को बहुउद्देशीय हॉल निकट विकास भवन नई टिहरी में ‘‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य  पावर   /2047 बिजली महोत्सव‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्युत से सम्बन्धित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण, विद्युत शक्ति, ऊर्जा व्यवस्था, डीज़ल का खर्चा एवं पर्यावरण बचत को लेकर सोलर पंप लगाने आदि 07 विषयों पर आधारित प्रदर्शनी के साथ लघु फिल्म/क्षेत्रीय भाषा में वीडियो का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विद्युत क्षेत्र में किये गये अद्भूत कार्याें का प्रस्तुतीकरण एवं स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन मंे टीएचडीसी एवं यूपीसीएल टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य  Power /2047 बिजली महोत्सव‘‘ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद

खनन माफिया कर रहा खनन, पीड़ित के मकान को हो रहा नुकसान

चित्र
Team uklive   टिहरी : मामला चंबा के ग्राम गुनोगी का है जहां भूमाफिया द्वारा अवैध खनन कर सुरतीराम थपलियाल के भवन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इनका आरोप है कि संदीप कुमार द्वारा अवैध खनन कर उनके मकान के ऊपर मलवा पत्थर डाला जा रहा है.  हाईकोर्ट द्वारा खनन पर रोक के बावजूद उक्त माफिया  के द्वारा रात के अंधेरे में जेसीबी चलाई जा रही है.  आपको बता दें पहले भी उक्त खनन माफिया का चालान हो चुका है उसके बावजूद संदीप कुमार पुत्र चंद्र सिंह पवार द्वारा चंबा मसूरी मोटर मार्ग पर पीड़ित के मकान के ठीक ऊपर खनन कर  होटल निर्माण किया जा रहा है.   पीड़ित का कहना है कि संदीप कुमार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर होटल,  पार्किंग स्थल बनवा रहा है.   खनन माफियाओं  ने पहले 2020 में 4356 वर्ग मीटर जमीन एवं 2022 में 8482 राजस्व एवं वन विभाग की जमीन  पर अतिक्रमण कर दिया है.  पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय की  गुहार लगाई जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को कार्यवाही के आदेश दिये.  अपर जिलाधिकारी ने मौके पर खनन माफिया का चालान भी काटा है. 

सावधान : नरेन्द्रनगर के राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय के सात बच्चे व एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव

चित्र
उपेंद्र पुंडीर   नरेंद्रनगर :  नरेंद्र नगर के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 7 बच्चे व एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद नेगी जी ने बताया की उनके यहां 220 बच्चे वह 35 अध्यापक कार्यरत हैं वही नवोदय विद्यालय में पांच व्यक्ति भोजनालय में हैं जिनका शनिवार 23 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट द्वारा सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट 25 जुलाई शाम को आई रिपोर्ट में 7 बच्चे व एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट मे कार्यरत डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि सभी बच्चों का फकोट अस्पताल टीम द्वारा समय-समय पर चेकअप किया जा रहा है पॉजिटिव बच्चों को छात्रावास के कमरों में आइसोलेट किया गया है

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा की बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला सड़क सुरक्षा समिति, टिहरी गढ़वाल की बैठक आज जिला सभागार नई टिहरी में अध्यक्ष/जिला मजिस्ट्रेट जिला सड़क सुरक्षा समिति टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता मंे आयोजित की गई। बैठक में गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटना के कारणांे की समीक्षा, जनपद में स्थित ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण की स्थिति, दुर्घटना संभावित स्थलों एवं चारधाम यात्रा मार्गों पर किये गये कार्य की अद्यतन स्थिति, परिवहन/पुलिस द्वारा जनपद में किये गये सड़क सुरक्षा अभियोगों में किये गये प्रवर्तन कार्य, जनपद मंे साइन बोर्ड/मिरर/चूना छिड़काव/सूचना बोर्ड/अतिक्रमण हटाया जाने की स्थिति आदि पर चर्चा की गई। अध्यक्ष/जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के अन्तर्गत गत छः माह में हुई वाहन दुर्घटनाओं की जानकारी लेते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया कि बरसात के सीजन को देखते हुए समय-समय पर सड़क के दोनो साइड झाड़ी कटान एवं नाली सफाई के कार्यों में प्रगति लायें तथा बैण्ड वाली जगहों को चिन्ह्ति कर प्राथमिकता पर ठीक करना सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद में 06 संवेदनशील दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) यथा तोता घा

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने शहर की समस्याओ को लेकर की नागरिक मंच के साथ बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिला कार्यालय सभागार नई टिहरी में नागरिक मंच नई टिहरी के साथ बैठक कर शहर की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस दौरान बौराड़ी स्टेडियम, बौराड़ी बस अड्डे की जीर्ण-शीर्ण हालात, नई टिहरी शहर के जिन ब्लॉकों की सीवर लाईन मुख्य सीवर लाइन से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने, ढुंगीधार के समीप प्राकृतिक जल स्रोत के ऊपर जा रही सीवर लाइन से रिसाव होने, शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े की ढेर, आवारा पशुओं द्वारा गंदगी फैलाने एवं उनसे होने वाले नुकसान आदि की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बौराड़ी स्टेडियम के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यदाई संस्था द्वारा किये गये कार्यो की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। वहीं बौराड़ी बस अडडे के संबंध में जिलाधिकारी ने गठित समिति को पूर्व में हुए कार्यो की जांच करने तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी को लोनिवि के साथ समन्वय कर स्टीमेंटट तैयार करने के निर्देश दिये।

क्षय रोग उन्मूलन को पहुंची सुपरविजन टीम

चित्र
Team uklive टिहरी : क्षय रोग उन्मूलन के लिए विशेष टीम भी अपने सुझाव और प्लान तैयार करने के लिए तैयार है। इसी क्रम में सोमवार को सपोर्टिव सुपरविजन की पाँच सदस्य टीम के सदस्य डा० एल०ए० सिंह, निदेशक, डा० ललीता डा० पंकज, डा० अभिजीत डा० किरन, डा० प्रियंका द्वारा ब्लॉक हिन्डोलाखाल, कीर्तिनगर, पिलखी, नरेन्द्रनगर एवं मगलवार को जिला अस्पताल बौराड़ी में निरीक्षण कर टीबी से संबंधित दस्तावेज चेक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं टीवी क्लीनिक दवाओं के बारे में भी जानकारी ली टीम ने दवाओं से लेकर मरीजों तक का जाना हाल विभागीय आंकड़ो के हिसाब से जून तक जिले में कुल 266 टीबी रोगी हैं, जिनका उपचार चल रहा है। निरीक्षण के दौरान कमला तोपवाल, ऋषभ उनियाल डी०पी०एम०, देवन्ती डबराल, अनिल सती उपस्थित थे। जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० जितेन्द्र भण्डारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० संजय जैन ने बताया कि टीम तीन दिवसीय दौरे पर है।