अपराध को नियंत्रण में रखने को लेकर रायवाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान

राजेश पसरीचा 



देहरादून : उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से अपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे सभ्य समाज के लोगों में एक दहशत का माहौल बनता जा रहा है आए दिन अवैध नशे का कारोबार करने वाले व भू माफियाओं की बाढ़ सी आ गई है जिससे दिन दहाड़े चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस सख्त नजर आ रही है उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार  द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ समय समय पर बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए हैं   जिसमें राज्य के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर व चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अभी तक कई बड़े अपराधियों तक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 

इसमें जनपद देहरादून के थाना रायवाला के थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं व रात्रि में जगह जगह गश्त बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है जिससे अभी तक कई अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है.

 थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने  जनता से भी अपील की है कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें जिससे भविष्य में अपराध पर नियंत्रण किया जा सके. 

थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने थाने के समस्त पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो  जरूरी पूछताछ की जाए. 

थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि देर रात्रि बिना वजह कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता नजर आता है तो उसके  खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. 

कल देर रात  थाना रायवाला पुलिस द्वारा करीब 80 संधिग्ध  लोगों को घूमते देखा गया व थाने में बुलाकर कड़ी पूछताछ की गई जिसमें कुछ बे वजह घूमने  वालों के  चालान कर कार्यवाही की गई.

 थानाध्यक्ष भुवन चंद्र  ने बताया कि भविष्य में भी अभियान जारी रहेंगे व समस्त ढाबा संचालकों व होटल स्वामियों को निर्देशित किया कि देर रात्रि में कोई भी व्यक्ति ढाबे में या होटल में ठहरने के लिए आता है तो पहले  पूर्ण जानकारी ली जाए यदि उस व्यक्ति के पास से कोई  जानकारी प्राप्त नहीं होती तो थाने में सूचना अवश्य दें बिना किसी जानकारी के बाहरी व्यक्ति को यदि ठहरने के लिए कमरा दिया जाता है तो उक्त होटल स्वामी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी.

 किसी भी होटल में नशे आदि  की शिकायत मिलती है तो होटल स्वामियों पर  कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान