बंदरो ने महिला को किया घायल, मुख्यमंत्री पोर्टल मे की शिकायत
डी पी उनियाल
गजा : नगर पंचायत गजा व निकटवर्ती गांवों में बंदरों का आंतक हो गया है , गजा बाजार में बच्चों का दुकानों से सामान लाना तथा विद्यालय आना जाना दूभर हो गया है । गजा के निकट भलियालपानी गांव में रविवार को बबीता चौहान पत्नी नवीन चौहान को बंदरों ने उस समय घायल कर दिया जब वह घर में बैठी थी ।
बंदरों का झुंड जैसे ही बबीता चौहान के मकान में आया तो वह सब्जी आदि बचाने को उन्हें भगाने लगी लेकिन बंदर भागे नहीं बल्कि उस पर झपट पड़े पड़ोसियों ने हल्ला मचाया तब बंदर भागे।
बबीता चौहान के शरीर पर बंदरों के नाखून लगे होने के कारण उन्हें उपकेंद्र गजा अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार किया गया।
रविवार होने के बाबजूद भी अस्पताल में सहयोग किया गया।
आपको बता दें इससे पहले भी लक्ष्मी चौहान पत्नी राजबीर सिंह चौहान को भी बंदरों ने काट कर घायल कर दिया था।
भलियालपानी गांव निवासी राजबीर सिंह चौहान सचिव प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है । गांव के आनन्द सिंह, शिव सिंह, गुलाब सिंह,जगत सिंह, राजबीर सिंह चौहान , ऊषा देवी,बैसाखी देवी, सौंलादेवी,रजनी देवी ने कहा कि सरकार पलायन रोकने की बात कर रही है लेकिन खेतों में फसलें बचाना मुश्किल हो गया है अब तो जंगली जानवर घरों में भी आ रहे हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें