वृक्षारोपण कर मनाया विदाई समारोह

Team uklive



टिहरी : रविवार को  राजकीय पशु चिकित्सालय सत्यो सकलाना टिहरी गढ़वाल में आयोजित विदाई समारोह आयोजित किया गया।  बचन सिंह मनवाल   ने अपनी 37 साल की सेवा राजकीय पशु चिकित्सालय में दी। जिसमें समस्त स्टाफ द्वारा उनको विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस  अवसर पर  सीमा देवी द्वारा बताया गया की  बचन सिंह मनवाल ने अपने सेवा काल में बहुत ही अच्छा कार्य व सेवाएं अस्पताल को दी तथा समाज के बीच जाकर लोगों को अच्छी सेवाएं दी. 
 उनका ब्यवहार भी इस कार्य में अच्छा रहा है। मै अस्पताल विभाग की ओर से उनके उज्जवल भविष्य व आगामी जीवन की मंगल कामना करती हूँ।  अर्चना मिश्रा (LEO) द्वारा बताया गया कि मनवाल  द्वारा अपनी सेवाएं के दौरान समाज के बीच जाकर अपनी सेवाएं दी है आज उनके विदाई समारोह में क्षेत्र के लोग की भारी संख्या देकर प्रसन्न हूं उनके विदाई में आये इतने लोग बताते हैं कि उनका ब्यवहार और प्यार क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। 
उन्होंने अपने विदाई समारोह में वृक्षारोपण कर एक नयी मिशाल पेश की। वृक्षारोपण में पर्यावरणविद डा. त्रिलोक चंद सोनी  रहे जिनके द्वारा विधिविधान से पेड़ों की पूजा कर उनका रोपण किया गया।
 जिसमें नीबू और मोरपंखी के वृक्ष रोपे गए जिनका सरक्षण की  जिम्मेदारी  स्टाफ  द्वारा ली गई ।
विदाई समारोह में विक्रम सिंह नेगी( LEO),  शैलेन्द्र सिंह चौहान (LEO),  वीरेन्द्र दत्त जौशी  (पूर्व वैकसीनेटर) SBI  समस्त स्टाफ नेहरू युवा केन्द्र की समस्त टीम क्षेत्र के आम जनमानस उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव