जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने शारीरिक रूप से विकलांग अक्षम महिला के घर सम्बंधित अधिकारी को भेजकर बनवाया आधार कार्ड
Team uklive
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा शनिवार को शारीरिक रूप से विकलांग एवं घर से बाहर जाने में अक्षम महिला पारेश्वरी देवी के घर आधारकार्ड से सम्बन्धित अधिकारी को भेजकर उनका आधारकार्ड बनवाया गया।
आज नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुतू विकास खण्ड भिलंगना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर में आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम प्रधान निस्याळी भाटगांव द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि पारेश्वरी देवी पत्नि प्रेमलाल भटट ग्राम निस्ताली भाटगाव पोस्ट घुत्तू शारिरिक रूप से विकलांग है, जो कि अपने विस्तर पर ही लेटी रहती है। इनके पति भी 75 वर्ष के वृद्ध है और शारिरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा इनके एकमात्र पुत्र की मृत्यु हो चुकी है। शारिरिक अक्षमता के कारण् पारेश्वरी देवी का आधार कार्ड नहीं बन पाया है, जिस कारण इनकी समाज कल्याण के मानको के अनुरूप लगी हुई पेन्शन अब नहीं मिल पा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा पत्र का संज्ञान लेते हुए आधारकार्ड से सम्बन्धित अधिकारी को श्रीमती पारेश्वरी देवी के घर भेजकर आधारकार्ड बनवाया गया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें