नेताओं ने फेरा मुंह, ग्रामीण श्रमदान कर स्वयं बना रहे सड़क
Team uklive
टिहरी : टिहरी जिले में धनोल्टी विधान सभा के नैनबाग तहसील के अंतर्गत आता है ग्राम मेलगढ़
जहां आज तक रोड नही है जिसके कारण ग्राम वासी पलायन के लिए मजबूर हो रहे है। आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वही मेलगढ़ ग्रामवासी रोड के लिए तरस रहे है।
नेता हर बार गांव वालो से वादा करके भूल जाते है इस बार भी उसी प्रकार से हुआ है जैसे आज से पहले हुआ करता था नेता चुनाव के बाद बिलकुल भूल जाते है।
एक तरफ सरकार गांव के विकास की बात करती है वही दूसरी ओर गांव आज भी विकास से कोसो दूर है। पहले की तरह इस बार भी नेता जीतने के बाद अपना वादा भूल गए।
नेताओ के साथ उनके कार्यकर्ता भी कही दूर दूर तक दिखाई नही दे रहे है।
इस बार गांव वालो ने अपने आप अपने लिए रास्ता बनाने की ठानी है.
उनका मानना है की कब तक सरकार का मुँह ताकते रहेंगे।
गांव वासियो का कहना है हम स्वयं ही श्रमदान कर रोड़ बनाएंगे इस सरकार से हमे अब कोई उम्मीद नहीं रही.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें