पहाड़ों में वन्य जीवों के आतंक से निजात व बचाव कैसे हो


रिपोर्ट- प्रभुपाल सिंह रावत

ग्राम नावेतल्ली,रिखणीखाल



आये दिन हर रोज समाचार पत्रों,न्यूज पोर्टल,न्यूज टी वी चैनल व सोशल मीडिया में लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में वन्य जीवों (गुलदार,बाघ,भालू) का खतरा व आतंक की खबरें तैरती रहती हैं।


पहले समय में ये वन्य जीव जंगलों में पत्थरों के आड़ में बने गुफाओं व कन्दराओ में दुबके रहते थे लेकिन जैसे जैसे मानव जाति ने अपने दूर दराज के खेत बंजर छोडे तब से ये वन्य जीव गांवों के नजदीक  झाड़ियों में घात लगाये बैठे रहते हैं कि कब कौन शिकार बने।पालतू पशुओं को नहीं पालने से ये खतरा बढ़ा है ,पहले पालतू पशु जंगलों में चुगने के लिए ले जाते थे तो झाड़ियां व घास कम रहता था,कुछ वे खा जाती थी कुछ उनके पैरों से कुचल जाता था।कुछ उनके लिए घास के रूप में काटते थे।जब खेती करते थे तो लोग अपने खेतों के मेढो की झाड़ी स्वयं काटते थे।अब गाँव के आसपास झाड़ी व घास ही नजर आता है,जिसमें ये खूंखार आदमखोर वन्य जीव मानव जाति का शिकार करने को घात लगाकर आतुर रहते हैं।



आजकल गांवों को शौच मुक्त करने के लिए भी अनिवार्य शौचालय बने हैं।रात्रि में गाँव व घरों के आसपास घुप अंधेरा पसरा रहता है।लोग बिजली बिल बचाने के चक्कर में घर के बाहर एक बल्ब तक नहीं जलाते।


कहा जाता है कि वन्य जीव आग व रोशनी को देखकर दूर भागता है।वैसे गांवों में दो चार सोलर पावर लाइट सिस्टम लगे हैं लेकिन वे पूरे गाँव में रोशनी देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।अमूमन देखा गया है कि अब शाम होते ही लोग घरों के अन्दर दुबक जाते हैं,उनके लिए बाहर शौच प्रसाधन करना भी खतरे से खाली नहीं है,और वे बाहर आने को कतराते हैं।


यदि सरकार बहादुर गाँवो में सोलर पावरप्लांट सिस्टम की संख्या में इजाफा कर दे या फिर शहरों की भांति  विद्युत खम्भों पर एल ई डी बल्ब की रोशनी से जगमगा दे तो गाँव की किस्मत व सूरत ही बदल जायेगी।रात्रि में चारों तरफ उजाला ही रहे तो इन खूंखार जंगली जानवरों से काफी हद तक बचाव हो सकता है।



अन्त में उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री  से आग्रह है कि वन्य जीवों के खतरे व आतंक से बचाव के लिए इस प्रकार के समुचित कदम उठाये।

तब कैसे राहत नहीं मिलेगी,तथा बराबर मोनिटरिंग होती रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान