Team uklive
टिहरी : आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधबार को बहुउद्देशीय हॉल निकट विकास भवन नई टिहरी में ‘‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर /2047 बिजली महोत्सव‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्युत से सम्बन्धित योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण, विद्युत शक्ति, ऊर्जा व्यवस्था, डीज़ल का खर्चा एवं पर्यावरण बचत को लेकर सोलर पंप लगाने आदि 07 विषयों पर आधारित प्रदर्शनी के साथ लघु फिल्म/क्षेत्रीय भाषा में वीडियो का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विद्युत क्षेत्र में किये गये अद्भूत कार्याें का प्रस्तुतीकरण एवं स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन मंे टीएचडीसी एवं यूपीसीएल टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य Power /2047 बिजली महोत्सव‘‘ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख घनसाली वासुमति घणाता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक भारत विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो तथा जितनी विद्युत आपूर्ति अभी आयात की जा रही है, उससे दुगुना अन्य देशों को विद्युत का निर्यात किया जा सके। इसमें सभी का योगदान एवं सहयोग जरूरी है। विधायक द्वारा कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओ एवं कार्यक्रमों की प्रंशसा की गई।
इस मौके पर विधायक घनसाली, विधायक प्रतापनगर द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. गहरवार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश में 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2002 यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत जनपद टिहरी में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा इसी प्रकार 29 जुलाई, 2022 को नगरपालिका टॉउन हॉल नरेन्द्रनगर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में विद्युत के क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत कार्य कर अन्तिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। सौभाग्य योजना के अर्न्तगत बीपीएल श्रेणी के कार्डधारकों को मुफ्त में तथा एपीएल श्रेण के उपभोक्ताओं को 500 रूपये में विद्युत संयोजन दिया गया है। इसके साथ ही जिस क्षेत्र में विद्युत की पहुंच अभी नहीं है, वहां पर 822 परिवारों को सोलर लाईट्स देकर लाभान्वित किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 09 विकासखण्डों में 855 तोकों का विद्युतीकरण किया गया है। इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमंेट स्कीम(आईपीडीएस) के तहत शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि एवं खुली तारों को ए.बी. केबिल में परिवर्तन करना है।
इस मौके टीएचडीसी से महाप्रबन्धक नियोजन अभिषेक गौड़, अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशासन डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, उप प्रबन्धक जनसम्पर्क/कार्यक्रम नोडल अधिकारी मनवीर सिंह नेगी, उपप्रबन्धक विधि विजय प्रकाश भट्ट, उपप्रबन्धक जनसम्पर्क आर.डी. ममगांई, अधीक्षण अभियन्ता यूपीसीएल टिहरी गढ़वाल शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत/जिला कार्यक्रम नोडल अधिकारी टिहरी गढ़वाल अर्जुन प्रताप सिंह, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित योजनाओं के लाभार्थी, मीडिया कर्मी, स्कूली बच्चे एवं अन्य जनमानस मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें