नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन

 Team uklive



नई टिहरी : बुधवार को बौराड़ी के एक स्थानीय होटल मे एसएसपी टिहरी की अध्यक्षता मे उत्तराखंड पुलिस द्वारा बढ़ते नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं सुझाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय थे. 

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जनता को सम्बोधित करते हुए नशे के दुष्परिणाम को लेकर लोगों को जागरूक किया साथ ही उत्तराखंड पुलिस का टोल फ्री नम्बर भी दिया जिसमे किसी भी प्रकार की नशे को लेकर शिकायत की जा सकती हैं उस पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी. 
एसएसपी ने सभी से उत्तराखंड पुलिस की एप्प डाउनलोड करने की अपील भी की जिसके माध्यम से घर बैठे एफआईआर दर्ज करना, किसी भी मुश्किल मे फसने पर एप्प के माध्यम से उस जगह की लोकेशन स्थानीय पुलिस को भेजने के साथ ही कई सुबिधाये दी गई हैं. 
लोगों ने भी अपने सुझाव इस मौके पर साझा किये. 

विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा आज टिहरी मे बढ़ता नशा चिंताजनक हैं और हमारी भावी पीढ़ी इस नशे की चपेट मे आती  जा रही हैं जिसमे अभिभावकों को अपने बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरुरत हैं. उसको दोस्त की तरह समझाने की जरुरत हैं जिससे बच्चा कोई भी बात छुपाये नही बल्कि उसको साझा करें. 
इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली,एसएसपी नवनीत भुल्लर, थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी, उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह,अस्पताल सीएमएस डॉ राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, एलआईयू इंस्पेक्टर शैलेश राणा, वीरेंद्र चौहान,  ब्यापार मण्डल टिहरी अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार,  बौराड़ी अध्यक्ष मेहताब गुनसोला, महाविद्यालय के प्रोफेसर पूरन चंद पैन्यूली, हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज के अध्यापक, स्कूलों के अध्यापको सहित पालिका सदस्य एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. 


           नवनीत भुल्लर एसएसपी टिहरी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान