सीआईएसएफ के तत्वाधान मे चलाया गया मॉकड्रिल अभियान

 Team uklive




टिहरी : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई टीएचडीसी टिहरी जो कि बाँध परियोजना क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात हैं, के द्वारा तत्वाधान में गुरुवार को  परियोजना क्षेत्र के अधीन कॉलोनी स्थित टिहरी झील तथा पवन हंस हेलीपैड कोटी कॉलोनी पर अचानक आई बाढ़ एवं आकाशीय बिजली से आई प्राकृतिक आपदा से होने वाले आम जनमानस के जान एवं माल के नुक्सान से बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु स्थानीय प्रशासन टीएचडीसी प्रशासन व अन्य केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया । 

मॉक  अभ्यास के दौरान टिहरी झील में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण चार स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों के झील में फंसने की सूचना पर रेस्क्यू हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सीआईएसएफ द्वारा चार व्यक्तियों को कुशलता पूर्वक निकाला गया इसके अतिरिक्त हेलीपैड के निकट आकाशीय बिजली गिरने से आग लगने की सूचना पर सीआईएसएफ फायर विंग टीएचडीसी टिहरी एवं राज्य अग्निशमन सेवा द्वारा आग पर काबू किया गया। 
उक्त मॉक अभ्यास मे सीआईएसएफ, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबीपी, टीएचडीसी टिहरी विभाग, राज्य अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य सेवाएं, स्थानीय पुलिस, पर्यावरण विभाग, वन विभाग एवं समस्त टिहरी क्षेत्र के अधीन आपदा से संबंधित सभी विभागों ने भाग लिया। 
मॉक अभ्यास को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण किया गया तथा इस विभिन्न एजेंसियों के मॉक अभ्यास के दौरान एसडीएम टिहरी  अपूर्वा सिंह, टीएचडीसी टिहरी के अपर महाप्रबंधक  ए.एन त्रिपाठी व सीआईएसएफ के उप कमांडेंट  प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान