नगर मे सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किये जाने को लेकर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली ने जीरो वेस्ट इन कारपोरेशन के वाहनों को दिखाई हरी झंडी
Team uklive
टिहरी : नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण नगर क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए जाने के उद्देश्य से पालिका की अध्यक्षा सीमा कृषाली द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जन जागरूकता फैलाने हेतु डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसी मैसर्स जीरो वेस्ट इन कारपोरेशन के वाहनों को क्षेत्र में जाने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गया, जिसमें सभी लोगों से अपेक्षा की गई कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नियंत्रित करने में पालिका को सहयोग करें कोई व्यक्ति सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करें साथ ही सडक मार्ग के किनारे अनिस्तारित प्लास्टिक एवं बायो डिग्रेडेबल ठोस अपशिष्ठ के एकत्रीकरण एवं निस्तारण में सहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों को सम्मानित- पुरस्कृत भी किया गया । इसके साथ ही अध्यकक्षा महोदय द्वारा पालिका की पर्यावरण मित्रों को उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा- स्वास्थ्य किट एवं प्रोत्साहन राशि वितरित की गई और सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सुरक्षा सामग्री का प्रयोग एवं अपने स्वास्थ्य का दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य वर्धक औषधियों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया.
इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी बी एल शाह, सभासद अनीता थपलियाल, उर्मिला राणा, साजिदा सैनेटरी इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह नेगी, शिव सिंह सजवान, सफाई प्रभारी हरीश राज, राजेंद्र कुमार, सुनील, महीपाल, सुशील, राजेश सभी पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें