अपनी मांगो को लेकर ग्रामीणों ने टीएचडीसी गेट के बाहर दिया धरना

 Team uklive



टिहरीटिहरी गढ़वाल बांध संघर्ष समिति के बैनर तले नंदगांव, उठड, रौलाकोट, भल्डियाना के ग्रामीणों ने मंगलवार को अपनी मांगो को लेकर टीएचडीसी के गेट के बाहर धरना दिया. 


सागर भंडारी ने कहा कि टीएचडीसी अपनी मनमानी पर उतारू है ग्रामीणों की समस्याओ को नहीं सुना जा रहा है. आज जिन ग्रामीणों की जमीन डुबो कर इतना बड़ा बांध बनाया गया है उन्ही ग्रामीणों को हाशिये पर रखा जा रहा है. 

 सागर ने कहा कि संयुक्त विशेषज्ञ समिति से हटाये गए  विधायको को वापस समिति मे रखा जाए एवं 
 संपार्श्विक क्षति के तहत ग्रामीणों को संपूर्ण राशि का एक मुश्त भुगतान किया जाए.

इसके साथ ही टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड मे बांध प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्थाई रोजगार दिया
जाए

 टिहरी बांध क्षेत्र से 24 घंटे आवागमन की सुविधा हो। 
 हनुमंत राव कमेटी की शर्तों के आधार पर बांध प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुफ़्त बिजली,  पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

 सी एस आर फंड को टिहरी जिले के अस्पतालों एवं विद्यालयों के प्रभावी संचालन मे प्रयोग किया जाए.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें