अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पुलिस सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट
राजेश पसरीचा
उत्तराखण्ड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाने में तैनात उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट जो कि अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ नानकमत्ता क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा अब तक के कार्यकाल में कई नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है जानकारी में बताया कि उनके द्वारा नानकमत्ता क्षेत्र में समय समय पर वाहनों की चैकिंग अभियान चलाकर अब तक चोरी की कई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है इसी के साथ भारी मात्रा में स्मैक चरस आदि मादक पदार्थों के साथ कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है कई बार तो ऐसे अपराधियों को पकड़ा गया है जिनके पास से हथियार तक बरामद किए गए हैं
लेकिन जांबाज़ उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसे अपराधियों को पकड़ने में नहीं चूकते जिससे उन्होने अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है उन्होंने बताया कि जिस जिम्मेदारी के साथ उन्हे पुलिस सेवाएं दी गई है उसे वह अपनी पूर्ण निष्ठा एवं ज़िम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास करते हैं अब तक के कार्यकाल में कई बड़े अपराधियों को पकड़ने में उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट की अहम भूमिका रही है अपराधियों के लिए सख्त एवं पीड़ितों की मदद कर न्याय दिलाने का पूर्ण प्रयासरत रहते हैं पूर्व में भी इनके द्वारा कई सराहनीय कार्य किए हैं स्वच्छ छवि से कार्य करने वाले उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट ने पुलिस महकमें के साथ ही स्थानीय जनता में भी अपनी अलग पहचान बनाई है उन्होंने बताया कि अपने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वह अपनी पूर्ण मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं
एवं अपने उच्च अधिकारियों को सम्मान देते हुए उनके द्वारा भविष्य में भी अपनी सेवाएं प्रदान करने करने का प्रयास करते रहेंगे
ऐसे ईमानदार पुलिस अधिकारी वास्तव में सम्मान के पात्र हैं हमें गर्व है कि ऐसे पुलिस अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें