बढ़ती चोरी की घटनाओ को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो देंगे धरना

Team uklive



टिहरी : नरेन्द्र नगर प्रखंड में धार अकरिया पट्टी के अनेक गांवों में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए जन प्रतिनिधियों ने तहसीलदार गजा के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन भेजा है, तहसील गजा में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती के नेतृत्व में मंत्री प्रति निधि भगवान सिंह चौहान, प्रधान खडवाल गांव सुरेन्द्र सिंह नेगी,गौंसारी पूर्व प्रधान मान सिंह चौहान, घर गांव श्रीमति सोनी देवी , नैचोली सुरेन्द्र सिंह,तथा व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह खाती ने तहसील गजा में जा कर तहसीलदार की ओर से भजन सिंह कैंतुरा राजस्व निरीक्षक चाका को ज्ञापन सौंपा, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को भेजे ज्ञापन में जन प्रतिनिधियों ने चिंता जताई कि धार अकरिया पट्टी में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं इससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहसत है ,इस प्रकार की घटनाओं पर जांच जरूरी है,

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को दिये ज्ञापन में शीघ्र कार्यवाही अमल में लाने की मांग की गई है, अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जन प्रतिनिधियों को धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं , भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह खाती , व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने कहा कि गजा के निकटवर्ती गांवों में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं मंदिरों व खाली घरों के ताले टूटे हैं जो कि शांत गांवों में दहसत हो रही है.



तहसील गजा में वार्ता करने वालों में क्षेत्रिय विधायक व मंत्री प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान, प्रधान सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र खांड में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं, कोटेश्वर थाना पुलिस को भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, प्रधान खांड राजेन्द्र सिंह सजवाण ने भी पुलिस कर्मियों से मौका करवाया है , एक माह के अंदर जांच कराने की मांग की गई है, व्यापार सभा गजा ने वाहर से आ कर गांव व बाजार में फेरी लगाने वालों का सत्यापन कराने की बात कही है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें