भटवाड़ी ब्लाक के पाही गाँव में भारी वर्षा के कारण छानी की दीवार गिरने से दो बछडो की हुई मृत्यु.

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 



उत्तरकाशी : पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा से जंहा आमजन जीवन अस्त - वस्त हो रखा हैं वहीं जानवरो में भी इसका असर देखने को मिल रहा हैं. भटवाड़ी ब्लाक के पाही गाँव में ऐसा कुछ देखने को मिला. 

पिछले रात्रि को भटवाड़ी क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से जानवरो के लिए बनाये गए भवन (छानी )दरदराकर गिरी जिसमे मवेशी के दो बछड़े सुबह मृत मिले. मवेशी के मालिक नवीन बुटोला प्रतिदिन के भांति अपने मवेशीओ को देखने के लिए मवेशीओ के लिए बनाये गए भवन (छानी ) की तरफ गए. वंहा उन्हें रात्रि के समय हुई वर्षा से उनकी दीवार गिरी दिखी. जिसमे

उनके मवेशी दबे दिखे. जिसमे से उन्हें दो मवेशी के बच्चे मृत मिले. 



इसकी सुचना राजस्व विभाग को दी गई. राजस्व विभाग मौके में पहुंचा. राजस्व विभाग ने पशुपालन विभाग को इसकी सुचना दे दी हैं. अब आगे की कार्यवाही पशुपालन विभाग करेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें