भटवाड़ी प्रमुख ने मुख्यमंत्री धामी को बार्सू -बरनाला स्की चेयर लिफ्ट को शरू करने के लिए लिखा पत्र

वीरेंद्र नेगी 



उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल के गाँव बार्सू के बरनाला में शीतकालीन स्की क्रीड़ा एवं प्रशिक्षण पर्यटन विभाग व् NIM के द्वारा समय -समय पर स्की प्रशिक्षण स्थानीय व देश विदेश से आने वाले पर्यटकों का प्रशिक्षण का कार्य चलता हैं. जिसकी दुरी मोटर मार्ग से 2-3 से किमी हैं. 


सालाना कई विदेशी पर्यटक व स्थानीय लोग बार्सू की और आते हैं. जिसमे ये बार्सू -बरनाला स्की चेयर लिफ्ट उत्तरकाशी जिले के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. विशेषज्ञो के द्वारा भी बरनाला स्की का अच्छा स्लोप माना गया हैं.


भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने कहा. भागीरथी इको सेंसेटिव जॉन के जोनल प्लान के शर्तानुसार व् भूवैज्ञानिकों की रिपोर्ट भी बार्सू -बरनाला स्की चेयर लिफ्ट लगाने पर हामी भर दी गई हैं. इस पर मुख्यमंत्री संज्ञान

ले. बार्सू -बरनाला स्की चेयर लिफ्ट को यंहा पूर्ण रूप से बनाया जाता हैं. इसका लाभ उत्तराखंड सरकार सहित जनता को भी लाभ उपलब्ध होगा. रोजगार के साधन उत्तरकाशी की जनता को मिलेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें