भाजपा प्रबुद्धजन की बैठक संपन्न

Team uklive



टिहरी : सांगठनिक चरित्र के स्तर पर भाजपा अनूठी पार्टी है , चुनाव के स्तर पर अभ्युदय का इसका इतिहास और अच्छे लोकतांत्रिक शासन के पदचिह्नों के साथ भाजपा ने सिर्फ 40 वर्षों में भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ी है । इससे अधिक महत्त्वपूर्ण यह है कि यह एकमात्र गैर - वंशवादी पार्टी है , इसीलिए विशुद्ध रूप से लोकतांत्रिक तरीके से शासित राजनीतिक दल है । इस तरह भाजपा विशिष्ट विचारधारा के साथ शासन की स्वाभाविक पार्टी बन गई । इस प्रकार इसने देश की दिशाहीन राजनीति को उद्देश्य - बोध का ठोस आधार दिया है , वरना राजनीति तो पहचान और वोट बैंक के आसपास उठाए बेतुके मुद्दों से निकली लोकलुभावन नीतियों के ज्वार में भटक रही थी यह बात भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने

भाजपा के द्वारा मोदी के जन्मदिन पर चलाए गए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम मे नई टिहरी मे कही।

कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यशैली राष्ट्रीय ही नही अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम ऊंचा कर रही है। मोदी ने यह सिद्ध कर दिया कि विश्व ही मेरा घर और वसुदेव कुटम्बकम तत्त्वज्ञान भारतीय विश्वदृष्टि की नींव है।

कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी द्वारा मोदी के द्वारा चलाई गईं योजना  पर विस्तार पूर्व चर्चा की गई।

कार्यक्रम के संयोजक सुशील बहुगुणा ने मोदी के जीवन पर आधारित काव्य पाठ कर मोदी के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गोविंद रावत ने किया कार्यक्रम मे जयेंद्र सेमवाल, सुनीता देवी, मीना खाती, नागरिक मंच के सुन्दर लाल उनियाल चंडी प्रसाद डबराल कमल महर विजय कठैत, उदय रावत, सुशील कुमार बहुगुणा, जीतराम भट्ट, अनुसूया नौटियाल, शीशपाल थपलियाल, , सतवीर पुंडीर विनोद सुयाल बालकृष्ण भट्ट गुरु  चमोली, रामलाल नौटियाल, डॉ प्रमोद उनियाल, जगदम्बा रतूड़ी, आवरार अहमद, तौफिक अहमद, गोपी राम चमोली कुंभी बाला भट्ट, सरिता गुसाईं, राजेश नौटियाल, कविता डबराल, अनीता कोठरी, वीना रावत आदि उपस्थित रहे ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें