हाकम सिंह के अवैध लंका पर चलेगा प्रशासन का डोजर
वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पकड़े गए हाकम सिंह की लंका पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो चूका हैं. अवैध रूप से रकम और अवैध सम्पति के मालिक बने हाकम सिंह को अब प्रशासन छोड़ने के विचार में नहीं दिख रहा हैं.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में हाकम सिंह का सबसे बड़ा हाथ माना जा रहा हैं. अब उत्तराखंड सरकार व् प्रशासन हाकम सिंह की सारी अवैध कुंडली खंगालने में जुट गई हैं. प्रशासन द्वारा हाकम की जितनी अवैध सम्पत्ति निकलेगी. उस पर प्रशासन का डोजर चलना माना जा रहा हैं .
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पकड़े गए हाकम सिंह के तहसील मोरी के शांकरी में स्थित रिजॉर्ट के अतिक्रमण को लेकर राजस्व व वन विभाग की टीम द्वारा जमीनी सत्यापन किया गया। एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि के अतिक्रमण कर रिजॉर्ट बनाएं जाने की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। जिसका गहनता से नाप-जोख कर चिन्हांकन किया गया। उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
देवानन्द शर्मा.एसडीएम पुरोला.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें