जनजाति समुदाय मिला मुख्यमंत्री धामी से, मूलभूत समस्याओ को लेकर दिया पत्र

रिपोर्टर : वीरेंद्र नेगी 



उत्तरकाशी : जनजाति समुदाय के लोगो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात किया. जनजाति समुदाय ने मुख्यमंत्री धामी का हर्षिल मे भव्य स्वागत किया. जनजाति समुदाय की भेषभूषा मुख्यमंत्री धामी को भेंट किया गया. 


जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष भवान सिंह राणा ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात करते हुए अपने सीमांत क्षेत्र नेलांग, जादुंग व् अपने भेड़ पालन से ऊन से बनने वाले वस्त्रो के संबंध मे मुख्यमंत्री धामी को पत्र दिया. जिस पर जनजाति समुदाय को हो रही समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया गया. 


जनजाति मोर्चा की दो प्रमुख समस्या है. जिसमे सर्वप्रथम 1962 की भारत - चीन के युद्ध के समय इन समुदाय इनके मूल गाँव नेलांग व् जादुंग से हटाया गया था. उसके बाद इन्हे इनके मूल गाँव मे दुबारा नहीं बसाया गया. इन समुदाय का कहना है. जो सीमांत क्षेत्र पर इनर लाइन नेलांग व् जादुंग पर लगाया गया है उसे उसे भारत सरकार द्वारा हटा दिया जाय. जिससे उन्हें अपने मूल गाँव जाने मे

कोई परेशानी ना हो. साथ ही इस गाँव को मुलभुत सुविधा दी जाय. 


भेड़ पालन इनका मूल व्यवसाय है. भेड़ पालन से इनका लघु उद्योग चलता है. भेड़ से प्राप्त होने वाली ऊन जो देश -विदेश जाना जाता है. इसी लघु उद्योग से इनके परिवारों का भरण पोषण होता है. ये व्यसाय धीरे -धीरे कम होता जा रहा है. इसका मुख्य कारण है. सरकार इस उद्योग से अपना मुँह फेरती दिख रहा है. पिछले कुछ वर्षो से सरकार इनकी ऊनो को नहीं खरीद रही है. इसे गैर सरकारी संस्था खरीद रही है. जिसका उन्हें अपने ऊन का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. इस पर भी सरकार ध्यान दे. 

इसी  प्रक्षेप मे अपने मूल मांग को लेकर जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष भवान सिंह राणा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. 



मुख्यमंत्री धामी से जनजाति मोर्चा संगठन के अध्यक्ष भवान सिंह राणा, दलवीर नेगी, मदन  डोगरा , गंगाराम रावत ,कमल रावत आदि मिले.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें