महापुरुषों की जीवनी हमें देती हैं प्रेरणाये: डॉ सोनी

Team uklive



टिहरी: राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में भारतरत्न प0 गोविंद बल्लभ पंत की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें पंत के जीवनी पर भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।

       पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गोविंद बल्लभ पंत का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के खूटगांव में हुआ है ग्रामीण

परिवेश में पले होने के बावजूद भी उन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित किया और मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के पदों पर कार्य किया है तथा उन्हें भारतरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया हैं ऐसे महापुरुष के जीवन संघर्षों से हमें प्रेरणा लेकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए। डॉ सोनी ने कहा इतिहास उन्ही का बनता हैं जो जीवन में संघर्ष करते हैं और जनहित के कार्य करते है। छात्र कल के समाज संचालक हैं उन्हें ऐसे शख्सियत से सीख लेकर जनहित के कर्यो को करने का संकल्प लेना चाहिए।

  लक्ष्मी


नेगी ने छात्र छात्राओं से कहा यह जीवन धरा में अच्छे कार्य के लिए हुआ है हमें संकल्प लेना चाहिए कि जिस प्रकार गोविंद बल्लभ पंत ने कार्य किये हैं हमें उनसे प्रेरणा लेकर समाज में अच्छे कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह रावत, नवीन भारती, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, राकेश सिंह, अंजना गैरोला, तेजी महर, सुशीला रतूड़ी, किरन, अंशिका, तनीषा,दीपक सिंह, अजीत सिंह, जसपाल सिंह, दीपक नेगी आदि थे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें