नगरपालिका टिहरी ने चलाया प्लास्टिक दान अभियान

Team uklive



 टिहरी : जिला अधिकारी  द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में  नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा व्यापार मण्डल व आम जन का सहयोग लेकर बौराडी व नई टिहरी बाजार सहित कई स्थानों पर प्लास्टिक दान अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत आम जनों व व्यापारियों से अनिस्तारित/सिंगल यूज प्लास्टिक लिया गया साथ ही सभी से अपील की गयी कि यदि किसी के पास अभी भी प्लास्टिक पड़ा है तो वे सभी उसे 25 सितम्बर 2022 तक नगरपालिका को दे दें तत्पश्चात यदि निरीक्षण के दौरान प्लास्टिक पाया गया तो उनके विरुद्ध भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी । 

साथ ही सेंट एन्थोनी स्कूल, राइका ढुंगीधार तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज बौराडी के
छात्र- छात्राओं से सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध रैली निकालकर मानव श्रृंखला बनायी गयी । तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी टिहरी द्वारा सेन्ट एन्थोनी स्कूल के छात्र- छात्राओं व अध्यापकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के परहेज की शपथ दिलायी गयी। आज के महा अभियान कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीनियर जज ममता पन्त, अध्यक्ष नगरपालिका सीमा कृषाली, अधिशासी अधिकारी विनोद लाल शाह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महिताब सिंह गुनसोला, वार्ड मेम्बर उर्मिला राणा, सेन्ट एन्थोनी के अध्यापक संजय दत्त घिल्डियाल,सैनेटरी इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह, आशीष तोपवाल, दिनेश कृषाली, शिव सिंह सजवाण, गम्भीर कण्डवाल, पूर्ण सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें