पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बीजेपी ने किया याद
Team uklive
टिहरी : रविवार को भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल मे भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी,एकात्म मानववाद वह अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में बूथ संख्या 102 दीनदयाल पार्क मे उनकी मूर्ति पर कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया गया.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम नई टिहरी मंडल के सभी बूथों पर बूथ अध्यक्षों द्वारा तथा शक्ति केंद्र संयोजक एवं कार्यकर्ताओ ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।
जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हुए कान्वेंट स्कूल के दो छात्रों के शव मिलने पर दोनो बच्चों आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार सहित पौड़ी की अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए भाजपा नई टिहरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सरकार से अंकिता भंडारी के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष विजय कठैत जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल जिला महामंत्री गोविंद सिंह रावत, दिनेश डोभाल , ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मस्ता सिंह नेगी, डॉ प्रमोद उनियाल, गोपीराम चमोली, राजेंद्र प्रसाद डोभाल , मंजू चंद, उर्मिला राणा, मीना सेमवाल , राकेश लवली, शिव सिंह बिष्ट, असगर अली, रणवीर नौटियाल, गब्बर, तौफीक खान आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें