दहेज के लिए रिडोल की प्रीति को प्रताड़ित करने वाले तीसरे अभियुक्त ससुर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 Team uklive



टिहरी : 20 सितम्बर को कोतवाली नई टिहरी पर  सरस्वती देवी निवासी- रिंडोल जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा सरस्वती उर्फ सुभद्रा (सास),  जया जगूडी ( ननद),  देवेन्द्र दत्त जगूड़ी(ससुर) निवासी गौरी शंकर मंदिर जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून के विरुद्ध अपनी पुत्री प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करने, 15 दिनों से बाथरूम में बिना खाना पानी दिये बंद करने व उसे जान से मारने के लिए उसे प्रतिदिन गरम खौलते पानी से जलाने, उसके मुँह में कपड़ा ठूँस कर सास व ननद द्वारा पिटाई करने, गरम तव्वे से

उसके सर पर भी वार करने के सम्बंध में 46/2022 धारा  307/323/506/504/498 भा0द0वि0 व 3/4 दहेज अधिनियम बनाम सरस्वती उर्फ सुभद्रा (सास), जया जगूडी ( ननद) व देवेन्द्र दत्त जगूड़ी(ससुर) पंजीकृत कराया गया।


        घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल द्वारा उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
  गिरफ़्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा शीघ्र कार्यवाही करते हुए दिनांक 20 जुलाई  को अभियोग में नामजद अभियुक्ता सरस्वती उर्फ सुभद्रा देवी पत्नी देवेंद्र जगूडी (सास)निवासी- निकट गौरी शंकर मंदिर जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून व जया जगूडी पुत्री देवेंद्र जगूडी निवासी- उपरोक्त (ननद) को उनके घर देहरादून से गिरफ्तार किया गया था। 
    
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में उक्त अभियोग में नामजद/वांछित अभियुक्त (पीड़िता का ससुर) देवेन्द्र दत्त जगूड़ी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गयी। 
      
27 सितम्बर मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा  देवेन्द्र दत्त जगूड़ी पुत्र कीर्तिराम जगूडी निवासी लाइन जीवनगढ़ निकट गौरी शंकर मंदिर विकासनगर देहरादून (ससुर) उम्र 55 वर्ष हाल तैनाती बबेली बनोगी 2nd बटालियन A कंपनी ITBP जनपद कुल्लू हिमाचल प्रदेश को बबेली बनोगी कुल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। 
अभियुक्त देवेन्द्र दत्त जगूड़ी उपरोक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया  जहां न्यायालय  द्वारा  न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त टीम मे उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी पीपलडाली, कांस्टेबल 190 अरविंद कुमार, कोतवाली नई टिहरी, कांस्टेबल  दीपक, कांस्टेबल  विकास सैनी उपस्थित रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें