सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध को 13 सितम्बर से चलाया जायेगा पंद्रह दिवसीय जागरूकता अभियान

 Team uklive



टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन मे  सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उत्पादन एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल में 13 सितम्बर, 2022 से 15 दिवसीय विशेष जन-जागरूकत

ा अभियान चलाया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा शुक्रवार को  गूगल मीट के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर पूर्ण रोक लगाने तथा अतिरिक्त अन्य चिन्ह्ति सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग को हत्सोहित किये जाने के संबंध मे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। 
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उत्पादन एवं उपयोग को पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने हेतु व्यापक स्तर पर जन सहभागिता से 15 दिवसीय विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करें। अभियान के तहत ऑपन निबन्ध प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग, जिंगल्स, पेंटिंग प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, मॉक पार्लियामेंट, नुक्कड़ नाटक, रैली, ऑपन क्रास कन्ट्री रेस, ग्राम सभाओं में खुली बैठक, शपथ ग्रहण, सफाई अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 
इस हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित करते हुए सभी को कार्ययोजना तैयार कर 12 सितम्बर, 2022 को कार्ययोजना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने, जैविक व अजैविक कूड़े को अलग-अलग कूड़ेदान में डालने, अजैविक कूड़े को नदी, नालों, तालाबों, पानी के स्रोतों एवं सार्वजनिक स्थानों के आस-पास ना डालने, उल्लंघन करने पर की जाने वाली कार्यवाही आदि के संबंध में जन-जागरूकता हेतु पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, होर्डिंग्स, कूड़ा वाहन, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया आदि के माध्यम से वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह, महिला एवं युवक मंगल दलों के माध्यम से तथा उद्यमी एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जन-जागरूगता लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने घर, आस-पड़ोस एवं कार्यालयों से इसकी शुरूआत करें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ते हुए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता लाते हुए अभियान को सफल बनायें।
अभियान के तहत ऑपन निबन्ध प्रतियोगिता में एक हजार शब्द हिन्दी/अंग्रेजी में लिखकर निकट स्थित इ.का. में जमा कर सकते हैं, जिसे खण्ड शिक्षा अधिकारी कलेक्ट कर डायट के प्रिंसिपल को उपलब्ध करायेंगे तथा मूल्यांकन की कार्यवाही उनके स्तर पर गठित टीम द्वारा किया जायेगा। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम घनसाली के.एन.गोस्वामी, देवप्रयाग सोनिया पंत, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील राज, टिहरी आशीष घिल्डियाल, डीईओ पीआरडी पंकज तिवारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित बीडीओ, नगर निकायों के ईओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें