स्वछता अभियान की खुलती पोल.मनेरी पिकनिक स्पॉट (सेल्फी पाइंट )में गंदगी का लगा अम्बार

Team uklive



उत्तरकाशी : स्वछता अभियान के तहत पूरे भारत में स्वछता अभियान जोर शोर से चलाया जाता है. फोटो फ्रेम के लिए कई नेता व् बड़े अधिकारी स्वछता अभियान भाग लेते दिखाई देते है. वास्तविकता देखी जाय तो स्वछता अभियान नेता व् अधिकारियो के लिए एक फोटो सेशन बन कर रह गया है. इस पर आम जनता भी बोलने से कतराती है. 


बात करे जनपद उत्तरकाशी की. यंहा पर भी ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है. भटवाड़ी ब्लाक के मनेरी डेम के समीप संबंधित विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट (सेल्फी पाइंट )बना रखा है. जिसमे हर दिन बाहरी राज्यों से कई यात्री व्

लोकल टूरिस्ट आते है. इन टूरिस्टों के आने जाने से लोकल व्यापारियों का रोजगार भी चलता है. 


इस स्पॉट की स्थति देखने के योग्य नहीं है. इस पर इतना कूड़ा होने के कारण बाहरी राज्यों से आ रहे टूरिस्टों को काफी परेशानी होती है. गंदगी के अम्भार होने के कारण टूरिस्ट भी रुकने से मना करते दिख रहे है.


टूरिस्टों का कहना है ये माँ गंगा का उद्द्गम स्थल है. यंहा पर ऐसी गंदगी नहीं होनी चाहिए. कई लोग माँ गंगा के दर्शन के लिए श्रद्धा भाव से यंहा आते है. गंगा किनारे ऐसी गंदगी कतई नहीं होनी चाहिए. यंहा के प्रशासन को इस पर गौर करना चाहिए



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें