उक्रांद का 02 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आह्वान
Team uklive
टिहरी : उक्रांद के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने 2 अक्टूबर को उत्तराखंड बंद का आहवान किया है ।
अंकिता भंडारी हत्या काण्ड की सीबीआई जांच, यूकेएसएससी आदि भर्ती घोटालों की भी सीबीआई जांच हो और साथ ही महिलाओ के 30 प्रतिशत आरक्षण को सरकार अध्यादेश लाकर लागू करने को लेकर उक्रांद ने उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है
टिहरी जिला प्रभारी उर्मिला महर ने सभी राजनीतिक,सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, छात्र संगठन, बेरोजगार संघ, किसान मोर्चा, महिला संगठन, बार एशोसियेसन ( वकील )आदि सभी से बंद को सफल बनाने की अपील की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें