उत्तराखंड में लगातार भारी बरसात के कारण मची तबाही सड़कों के साथ ही खेतों में लबालब भरे पानी से फसल हुई बर्बाद

राजेश पसरीचा 



उत्तराखण्ड राज्य में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बरसात के कारण  खेतों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है उत्तराखंड राज्य के जिला ऊधम सिंह नगर में देखा गया है कि लगातार भारी बरसात के कारण खेतों में तैयार धान की फसल पूरी तरह से डूब गई हैं जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है 

राज्य के जिला ऊधम सिंह नगर में फसल की पैदावार अधिक मानी जाती है जो कि राज्य के साथ अन्य राज्यों में भी यहां की फसल का अच्छा व्यापार होता है लेकिन इस वर्ष लगातार भारी बरसात से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है खेतों में लबालब भरे पानी से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं यहां के किसानों को फसल की इंतजार रहती है लेकिन इस बरसात से किसानों को सिर्फ मायूसी हाथ लगी है किसानों ने सरकार से फसलों की हुई बर्बादी का  मुआवजा देने की मांग की है अब देखना यह है कि उत्तराखण्ड सरकार किसानों की  फसल के नुकसान का मुआवजा कब तक दे पाती है  पिछले साल भी भारी बरसात के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ था शहरों में भी निचले इलाकों में पानी भरने के कारण काफी नुकसान हुए थे सैकड़ों घर बेघर हो गए थे

जिसको लेकर आज तक प्रशासन ने कोई मदद नहीं की है सरकार को चाहिए कि ऐसे पीड़ित परिवारों को पूर्ण रूप से मदद करने का प्रयास करें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव