विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को समिति ने सौपी भर्ती जांच रिपोर्ट, जल्द हो सकता है भर्ती मामले का बड़ा खुलासा

राजेश पसरीचा 



देहरादून : उत्तराखंड के विधानसभा में भर्तियों के मामले को लेकर पूरे राज्य में सवाल उठ रहे हैं 

राज्य के कई सरकारी विभागों से लेकर विधानसभा में भी भर्तियो के मामले प्रदेश भर में चर्चाएं हो रही हैं  जिसमें  राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्रियों ने अपने चहेतों पर मेहरबानी कर   भर्ती दिलाने में पूर्ण सहयोग दिया गया था । इसके बाद तमाम मंत्री अपने-अपने सफाई देने लगे हैं 

इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा भर्ती मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए थे जिसमें विशेष समिति द्वारा भर्तियों की जांच पूर्ण कर रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को सौंप दी गई है स्पीकर खंडूरी को रिपोर्ट सौंपते समय समिति के तीनों सदस्य मौजूद रहे 

रिपोर्ट की सिफारिशों का खुलासा विधानसभा अध्यक्ष  ऋतु खंडूरी भूषण

द्वारा ही किया जाएगा

जानकारी के अनुसार एक-दो दिन तक जांच रिपोर्ट का खुलासा हो सकता है समिति की जांच में राज्य गठन के बाद से वर्ष 2022 तक कांग्रेस व भाजपा सरकार के कार्यकाल में विधानसभा की भर्तियां शामिल हैं


कोटद्वार क्षेत्र के दौरे से लौटी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को विशेषज्ञ समिति द्वारा भर्तियों की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है पूर्व आई ए एस डी के कोटिया की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने 20 दिन में भर्तियों की जांच पूर्ण कर रिपोर्ट तैयार की है समिति में सुरेंद्र सिंह रावत और अपनेंद्र सिंह नयाल शामिल रहे 


जांच रिपोर्ट मिलने की खबर के बाद से भर्ती घोटाले में लिप्त सभी की धड़कनें बढ़ने लगी हैं

 अब सभी की निगाहें रिपोर्ट के खुलासे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की ओर टिकी हैं 

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह विधानसभा की गरिमा को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगी 

 अब सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को भी इंतजार है विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जांच रिपोर्ट का खुलासा कब किया जाएगा 

व विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण किस तरह का फैसला लेंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें