उत्तराखंड के उधम सिंह नगर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर माथा टेक प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की

राजेश पसरीचा 



देवभूमि उत्तराखंड की लोकसभा नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने आज अमावस के अवसर पर प्रसिद्ध गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर माथा टेका एवं प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की अरदास की दरबार साहिब में पहुंचकर सांसद अजय भट्ट ने बताया कि इस पवित्र स्थान पर आने से अलग ही सुख की अनुभूति होती है प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहिब का इतिहास रहा है इस पवित्र स्थान पर सिख धर्म के महान गुरुओं ने तप किया है जहां कि आज देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर अरदास करते हैं यह वह  स्थान है जहां लाखों  श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है उन्होंने बताया कि वह जब भी इस मार्ग से गुजरते हैं उनका सौभाग्य है कि हर बार पवित्र स्थान नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में उन्हें दर्शन करने का मौका मिला है सांसद अजय भट्ट ने दरबार साहिब में माथा टेक  कर पवित्र सरोवर के भी दर्शन किए व प्रसाद ग्रहण किया उसके उपरान्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में पहुंचे जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं जलपान किया व सिख धर्म के महान गुरुओं के इतिहास की चर्चा की एवं  प्रदेश के विकास मुद्दों पर भी की गई 

सांसद अजय भट्ट के साथ किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पहुंचे सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया 

सांसद अजय भट्ट द्वारा  प्रबंधक कमेटी का आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें