ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान

राजेश पसरीचा 



जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभी तक कई नशे के कारोबारियों पर की गई सख्त कार्यवाही


उत्तराखण्ड के जनपद उधम सिंह नगर के थाना नानकमत्ता की पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मान मंजू नाथ टी सी के दिशा निर्देश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अवैध रूप से नशे के कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है दरअसल पिछले कुछ समय से ऊधम सिंह नगर में लगातार अपराधिक मामले  हो रहे हैं वहीं अवैध शराब व नशीले पदार्थ का कारोबार भी काफी फैला है जिसकी कई बार शिकायत मिल रही थी जिस पर राज्य के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी ने गंभीरता दिखाते हुए राज्य की पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि समस्त जनपदों में नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाएं जो भी  इस तरह के कारोबार चला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए 

इसी के साथ बॉर्डर पर भी  वाहन चेकिंग अभियान  चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं 

जिस पर राज्य की पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र  में अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें अभी तक कई बड़े अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वहीं जनपद उधम सिंह नगर के थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा अभी तक कई लोगों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ कर कार्यवाही की गई है 

नानकमत्ता पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिस पर अभी तक  काफी चोरी की  मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं अभियान के दौरान ही दिनांक 27 सितंबर 2022 को नानकमत्ता थाना पुलिस द्वारा 165 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है 


नानकमत्ता के थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि वह लगातार अपनी पुलिस टीम के साथ अभियान चला रहे हैं जहां भी  किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है वह तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे हैं जिसमें अभी तक उन्हें काफी सफलता हाथ लगी हैं उन्होंने बताया कि किसी भी अवैध शराब का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा 

थानाध्यक्ष महोदय ने सम्मानित जनता से भी अपील की है कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें 


165 लीटर अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वाले एक महिला सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण


थाना अध्यक्ष -श्री देवेंद्र गौरव

उप निरीक्षक -दीवान सिंह बिष्ट

उप निरीक्षक -विजेंद्र कुमार

उप निरीक्षक- शंकर बिष्ट

का0- नवनीत कुमार

का0 -विक्रम सिंह

का 0-राजकुंवर 

का 0-भुवन  भट्ट

पी आर डी विद्या देवी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें