एक सूत्र में रहने की सीख देता है राष्ट्रीय एकता दिवस: वृक्षमित्र डॉ सोनी
Team uklive टिहरी : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए मंजगांव में मैराथन दौड़, कबड्डी, अंताक्षरी प्राथमिक व जूनियर वर्ग का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, विशिष्ट अतिथि अनिल हटवाल व अध्यक्षता प्रधानाचार्य महावीर सिंह धनोला ने की। मैराथन दौड़ में सरस्वती शिशु मंदिर व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंजगांव के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। जूनियर वर्ग मैराथन दौड़ में प्रथम राजमोहन कुमाई द्वितीय अक्षीत तृतीय आयुष। प्राथमिक वर्ग में प्रथम सोबित द्वितीय हार्दिक तृतीय आदर्श तथा बालिगा वर्ग में प्रथम पलक रमोला द्वितीय काजल व राधिका तृतीय राधिका कुमाई, अंताक्षरी में सरस्वती शिशु मंदिर मंजगांव प्रथम स्थान पर रहा, प्रतिभागियों को डॉ सोनी ने मेडल देकर सम्मानित किया। बृक्षमित्र डॉ सोनी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा बल्लभ भाई पटेल की सूझ बूझ व नीतियों से एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण हुआ ऐसे लौह पुरुष