2047 के भारत के लिए एक दृष्टिकोण " विषय पर डाक विभाग ने की प्रतियोगिता आयोजित
Team uklive
टिहरी : भारतीय डाक विभाग के उप डाकघर गजा द्वारा शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा में 2047 के भारत एक दृष्टिकोण विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। राज्य स्तरीय चयन हेतु अंतर्देशीय पत्र लेखन व लिफाफा स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता को दो स्तरों पर रखा गया था जिसमें 18 साल तक व 18 साल से अधिक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करना है , प्रतियोगिता मूल्यांकन हेतु अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक है, अंर्तदेशीय पत्र लेखन में अधिकतम 500 शब्दों में तथा लिफ़ाफा वर्ग में अधिकतम 1000 शब्दों में लिखा जाना है , शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा के कक्षा 6 से 10 तक के 100 छात्र छात्राओं ने अंतर्देशीय पत्र लेखन में तथा 70 छात्र छात्राओं ने स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है । सभी छात्रों ने 18साल तक के प्रथम वर्ग में प्रतिभाग किया है ।ढाई आखर शीर्षक से आयोजित इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले छात्रों को प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त होने पर 25000, 10000, 5000 की धनराशि डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती , सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा डाकघर गजा के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें