धूमधाम से होगा रामलीला मंचन

रिपोर्ट : गणेश पुजारा 


 सीमांत क्षेत्र गड़ी गोट गुदमी में रामलीला की गोल्डन जुबली क्षेत्र में लगभग५ दशक से लगातार रामलीला का मंचन हो रहा है जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी प्रतिभाग  करते हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से रामलीला का मंचन डेविड पेंटर उच्चतर माध्यमि क विद्यालय गुदमी प्रांगण में किया जा रहा है क्षेत्रीय बाल कलाकारों के साथ साथ वर्षों से क्षेत्र के युवा नौकरी से छुट्टी लेकर भी यहां रामलीला का मंचन करने के लिए पहुंचते हैं यह लीलाओं के मंचन से कहीं ना कहीं क्षेत्रीय कलाकारों की प्रतिभा को दिखाने के साथ-साथ अपनी सनातन संस्कृति को भी जीवित रखने का कार्य किया जाता है आज लीला के चतुर्थ दिवस का मंचन किया जाएगा  राम सीता के विवाह की सुंदर झांकी का मंचन दशरथ द्वारा राम के राजतिलक की घोषणा केकई का कोप भवन में जाना और राजा दशरथ से  दो वरदान मांगना राम वनवास आदि का मंचन किया जाएगा यूके लाइव वार्ता में कमेटी के सचिव श्री  केसर सिंह खोलिया बताते हैं कि लीला के साथ-साथ क्षेत्रीय कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है इस वर्ष कमेटी अध्यक्ष श्री शेखर जोशी उपाध्यक्ष श्री महेश चंद्र जोशी  प्रबंधक श्री दीपक चंद रजवार सचिव श्री केसर सिंह खोलिया उप सचिव चंचल सिंह गोवाडी कोषाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह सामंत उप कोषाध्यक्ष श्री हेम चंद्र जोशी ऑडिटर दीपक प्रकाश चंद तालीम प्रभारी ललित कलौ नी संगरक्षक श्री राजेंद्र शाह सुरेश उपरेती सागर भट्ट दीपक बिष्ट बहादुर सिंह रावत विक्रम शाह भरत चंद तबला वादक फकीर राम हारमोनियम मास्टर पुरन राम  डायरेक्टर् सागर भट्ट श्री चंचल राम वक्ता मैनेजर हिमांशु भट्ट द्वारा रामलीला का सुंदर उद्घ घोषण से वायुमंडल में अमृत घोला जा रहा है अध्यक्ष श्री शेखर जोशी जी ने जनता से अपील की है कि क्षेत्रीय कलाकारों का उत्साहवर्धन करने अपने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आकर इस राम काज को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें