द्रोपती डांडा के एवलांच में फंसे अभी तक 14 सदस्यो को सुरक्षित निकाला गया. और सदस्यों कि खोजबीन जारी

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 



 उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक में द्रोपती का डंडा के नाम से जाने जाने वाली पहाड़ी जिसमे NIM कि तरफ से आयोजित ट्रेकरों को

भेजा गया.जिसमे  टीम एक एवलांच के आने से फंस गई. जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. 


बताया जा रहा है कि इस टीम में 40 से 41 सदस्य जो फंसे है, उनमे से 14  सदस्यों को हेलीकाप्टर के जरिये रेस्क्यू किया गया. जिन्हे ITBP केम्प मातली सुरक्षित पहुंचाया गया है. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है 


 

मौसम विभाग के अनुसार जनपद के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी होने से ट्रैकिंग, पर्वतारोहण पर गये दलों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक उपाय किया जाना नितान्त आवश्यक है । जिला मजिस्ट्रेट, अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अभिषेक रूहेला ने ट्रैकिंग, पर्वतारोहण दलों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद अंन्तर्गत  06 अक्टूबर से  08 अक्टूबर तक किसी भी दल को उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग,  पर्वतारोहण की अनुमति प्रदान न करने के आदेश जारी किये है,  जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त अवधि में उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रेकिंग, पर्वतारोहण प्रतिबन्धित किया है ! 


उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पूर्व से उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग पर गये दलों को मौसम सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराते हुये सुरक्षित स्थानों पर रूकने हेतु सूचित करना सुनिश्चित किया जाए ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें