दीपावली के अवसर पर माँ गंगा का मंदिर सजा. गंगोत्री धाम हुई जगमग

रिपोर्ट :वीरेंद्र नेगी  



उत्तरकाशी . गंगोत्री धाम में माँ गंगा के मंदिर को दीपावली के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया गया. दीपावली के समय श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचते है. माँ गंगा का आश्रीवाद लेते है.सभी गंगा पुरोहित व् श्रदालु दीपावली के अवसर पर माँ गंगा के दर्शन के साथ -साथ दीपावली गंगोत्री धाम पर भव्य तरीके से मनाते है. 


26 अक्टूबर को 12:01 पर शुभ बेला पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे. माँ गंगा कि डोली 12:05 पर मुखी मठ के लिए प्रस्थान करेगी. गंगा पुरोहित राकेश सेमवाल का कहना है. माँ गंगा व् गंगोत्री धाम से सभी देश वाशियो को दीपावली कि शुभकामनाये दी. साथ ही उन्होंने कहा गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद माँ गंगा के दर्शन के लिए श्रदालु मुखी मठ में आ सकते है. पूरे छः माह तक माँ गंगा मुखीमठ में विराजमान होगी. श्रदालु माँ गंगा के दर्शन मुखीमठ में भी कर सकते है. 



राकेश सेमवाल. गंगा पुरोहित.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव