गंगोत्री धाम में Airtel कम्पनी का मोबाइल टावर का किराया न मिलने के कारण भूमि मालिक ने जड़ा ताला.यात्री हो रहे परेशान.

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी : गंगोत्री धाम में airtal कम्पनी का नेटवर्क कार्य नहीं करने से श्रद्यालुओ को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा. Airtal कम्पनी व् भूमि मालिक के बीच किराया का भुगतान ना होने से भूमि मालिक ने airtal टॉवर को बंद कर दिया है. जिससे गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं के फोन पर  नेटवर्क ना आने से दिक्क़ते आ रही है. 



गंगोत्री धाम में Airtel कम्पनी का मोबाइल टावर किराया न देने के कारण भूमि मालिक ने ताला जड़ दिया, आज सुबह से ही तीर्थ यात्रियों व्  स्थानीय लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ,3 माह से  किराया नही मिलने का आरोप लगाया भूमि मालिक ने. पूर्व में भी टॉवर बंद रहा है. Airtal कम्पनी के je से वार्ता करने पर

बताया जा रहा है. कि भूमि मालिक को किराया देने में लेट होने के कारण भूमि मालिक ने टॉवर को बंद कर दिया है. कम्पनी के बड़े अधिकारी टॉवर को सुचारु करने कि बात कर रहे है भूमि मालिक से.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें