घनसाली मे मोटर वर्कशॉप मे लगी आग, सामान खाक
Team uklive
टिहरी : आज प्रातः 04 बजे घनसाली मोटर वर्कशॉप में आग लगने से 01 स्कूटी, 02 बाइक व 01 ट्रैक्टर जल गये।
मौके पर फायर की गाड़ी द्वारा आग पर काबू किया गया।
दुकान स्वामी का नाम-रविन्द्र कुमार, निवासी-चमियाला बाजार है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें