कृषि विज्ञान केंद्र, रानीचौरी द्वारा पी०एम० किसान सम्मान सम्मेलन का सफल आयोजन

Team uklive



टिहरी : सोमवार को वीर चन्द्र सिहं गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी द्वारा प्रधानमन्त्री किसान सम्मान सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र की मृदा वैज्ञानिक डा. शिखा द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुये किया तथा भा0कृ0अनु0परि0, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से सीधा प्रसारण के माध्यम से टिहरी जिले के लगभग 50 से अधिक किसानों को जोड़ा गया साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र, रानीचौरी के वैज्ञानिकों डा. आलोक येवले, प्रभारी अधिकारी एवं डा. सचिन कुमार पादप सुरक्षा वैज्ञानिक द्वारा टिहरी गढ़वाल जिले के लगभग 35 किसानों का भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में प्रतिभाग करवाया गया। इस कार्यक्रम में देश भर के 13000 किसानों ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया व लगभग 1 करोड़ किसानों को सीधे प्रसारण द्वारा जोड़ा गया। इस सीधे प्रसारण में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ,  कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्री  नरेन्द्र सिंह तोमर  तथा केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री द्वारा किसानों को संबोधित किया व पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा किसानों से जुडी अहम् योजनाओं की शुरुआत की गयी साथ ही 600 पी एम किसान समृद्धि केन्द्रों का उदघाटन भी किया। 
पी एम किसान योजना की 12 वीं क़िस्त के रूप में 8 करोड़ किसानों के खातों में 16000 करोड़ रूपये की धनराशी भी ट्रांसफर की इसके अलावा भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक, कृषि स्टार्ट-अप कोन्क्लेव और प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर के 13500 से अधिक किसानों और लगभग 15000 कृषि स्टार्ट-अप को एक साथ लाना है। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र रानीचौरी की मृदा वैज्ञानिक डा. शिखा द्वारा कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे प्राकृतिक खेती, मृदा प्रबंधन एवं जल संरक्षण, नर्सरी प्रबंधन, एकीकृत पोषण प्रबंधन तथा रबी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक पर भी चर्चा की गयी। इस मौके पर उदित जोशी, तेजपाल सिंह, जसमन सिंह, ऋषि राम, टीकम सिंह, रजत सिंह, सोनिका चौहान आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें