मदन नेगी बैंक में गबन की धनराशि खाताधारकों को वापस किए जाने के संबंध में डीएम से की मुलाकात

Team uklive



टिहरी : आज कफलोग धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने मदन नेगी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुये गबन/घोटाले धनराशि के संबंध में आज टिहरी जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की साथ ही जिलाधिकारी को  ज्ञापन दिया, बलवंत सिंह रावत ने कहा की मदन नेगी बैंक में खाताधारकों के सभी जमा पूंजी में बैंक कर्मियों ने खाताधारकों की खून पसीने की कमाई गबन की जिसने खाताधारकों के बचत खाता, एफडीआर, सीडीआर, फिक्स डिपोजिड इत्यादि खातों में गबन किया, जिससे लोगो में भारी आक्रोश  है। गबन के बाद ब्रांच में उच्च स्तर के अधिकारी आए और खाताधारकों को आश्वासन दिया की गबन के शिकार हुए खाताधारको की धनराशि जल्द लोटाई जायेगी, वर्तमान समय तक किसी भी खाता धारक की धनराशि नही दी गई। बलवंत रावत ने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया की मदन नेगी बैंक में हुए गबन धनराशि शीघ्र खाताधारकों को वापस दिलवाया जाए साथ ही टिहरी एसएसपी से मुलाकात कर बैंक के मैनेजर को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जाए तथा खाताधारकों की जमा पूंजी के संबंध में भी एसएसपी के समक्ष बात रखी जिस पर एसएसपी महोदय ने मौके पर ही दूरभाष के माध्यम से बैंक के रीजनल ऑफिस में उच्च अधिकारियों से खाताधारकों की जमापूंजी वापस करने के संबंध में बात की तथा एसएसपी महोदय ने बताया की बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा कहा गया की दो माह के अंदर खाताधारको की जमा पूंजी लौटने का आश्वासन दिया गया है।

     यदि बैंक द्वारा खाताधारकों की जमा पूंजी दो माह की तय समय सीमा तक वापस नही दी गई तो हमे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी स्वयं प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री प्रेमदत्त जुयाल, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र नौटियाल उपस्थित रहे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान