नानकमत्ता के गुरुद्वारा साहिब में दीपावली पर्व पर ऐतिहासिक मेले में उमड़ रही हजारों लोगों की भीड़
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा
देवभूमि उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर में प्रसिद्ध श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में हर वर्ष दीपावली मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु गुरुद्वारा में माथा टेक मेले का आनंद लेते हैं मेले का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में किया जाता है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंचते हैं जिनकी व्यवस्था हेतु लंगर प्रसाद व ठहरने की उचित व्यवस्था की जाती है
जिसमें इस वर्ष दीपावली पर्व पर प्रबंधक कमेटी द्वारा मेले का आयोजन बहुत ही बेहतर किया गया है
मेले में सुन्दर लाइटों से जगमगा रही लगी दुकानें व बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले आदि आकर्षक का केंद्र बन रहे हैं
खाने के स्टॉल से लेकर बर्तन कपड़े कास्मेटिक कई प्रकार के सामानों की दुकानें लगाई गई हैं जिसमें लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं
मेले में दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष दीपावली पर्व पर मेले में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है जिसमें हर दुकानदार की अच्छी बिक्री हो रही है
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नानकमत्ता पुलिस द्वारा विशेष योगदान मिल रहा है जिसमें इस वर्ष मेला प्रभारी की जिम्मेदारी उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट को दी गई है जो अपनी पुलिस टीम के साथ मेला परिसर में स्वयं नजर रख रहे हैं ।
मेले में वाहन पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई हैं
मेले में पहुंच रहे लोगों को मेला प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट ने अपील करते हुए कहा कि मेले की व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें छोटे छोटे बच्चों को साथ रखने की भी अपील की गई
विशाल मेले में पुलिस प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था को लेकर प्रबंधक कमेटी व मेले में पहुंचे लोगों ने खूब सराहना की
पुलिस की मदद से इतनी भीड़ होने पर किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं हो रही चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस के जवान रात दिन व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना पूर्ण रूप से योगदान दे रहे हैं मेले में लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें