सात माह मे सड़क किनारे जमी झाड़िया तक नही कटा पाई सरकार : शांति प्रसाद भट्ट पीसीसी सदस्य

Team uklive




टिहरी : उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार को बने सात माह हो गए, किंतु डबल इंजन की सरकार इन सात महीनों में सड़कों में जमी हुई झाड़ियों को तक नहीं काट पाई है, सड़को को गढ़ा मुक्त करने का वादा करने वाली सरकार  सड़को के गढ़े तो नहीं भर पाई पर सबसे आसान काम सड़को में पटी हुई झाड़ियों को तक यह सरकार नही कटवा पाई है.

प्रदेश भर में सड़कों पर उगी हुई झाड़ियों से सड़क दोनो ओर से अच्छादित है, जिससे दुर्घटना होना तय है, यह दुर्भाग्य है कि जिन लोगों को जनता ने चुना उनका ध्यान अब जनहित के मुद्दो से हट कर अपने परिवार और परिजनो तथा अपने घर बार को सजाने संवारने पर लगा है।
   प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में फ्लॉप साबित हुई है, तो सड़कों पर जमी हुई झाड़ियां सरकार और उनके नुमाइंदों की खिल्ली उड़ा रही है।
   ग्रामीण इलाकों की हैमलेट सड़को का तो बहुत ही बुरा हाल है, दो दो किलोमीटर की सड़को की घास/झाड़ी तक नहीं कट पा रही है, जबकि इन सड़को पर डामरीकरण किया जाना चाहिए था, सरकार के पास जनहित के इन महत्वपूर्ण कार्यों के लिए न समय है, नहीं कोई रोड मैप है, चुकीं सरकार का कोई नुमाइंदा शायद इन सड़को पर चल ही नही रहा है।
उन्होंने लोगों से अपने अपने ग्रामों, जगहों की फोटो, वीडियो बनाकर भेजने की अपील भी की. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान