टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने किया खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ

Team uklive



टिहरी : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आज ढुंगीधार इंटर कॉलेज मे ऐथलीट खेल महाकुम्भ  मे बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. 

खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ करते हुए किशोर ने कहा आज का युवा इस देश का भविष्य हैं और युवाओं का भविष्य ही देश की दशा और दिशा तय करता हैं. 

किशोर ने कहा कि आज हमारे देश मे कई लोगों ने देश का नाम रोशन किया हैं कई बेटियों ने देश और दुनिया मे प्रदेश का नाम रोशन किय

ा हैं जिसकी बुनियाद घर और शिक्षा का मंदिर विद्यालय होता हैं. 

इस मौके पर विधायक ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनायें दी. 

न्याय पंचायत स्तर पर चल रहे खेल उत्सव का पहले पंचायत फिर जिला स्तर पर  उसके बाद प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता की जानी हैं. 

कार्यक्रम मे बिशिस्ट अतिथि के रूप मे मण्डल अध्यक्ष उदय रावत शामिल रहे.


 रविवार को अंडर 14  बालिका वर्ग ऊंची कूद मे  प्रथम बबीता नेगी सरस्वती विद्या मंदिर,  द्वितीय आयुषी चमोली डीकेजी पब्लिक स्कूल,  तृतीया खुशी राजकीय जूनियर हाई स्कूल सुरसिंगधार 

अंडर -14 बालिका वर्ग गोला फेंक मे प्रथम शुभेछा  कठैत - डीकेजी पब्लिक स्कूल बौराड़ी,  द्वितीय निकिता सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी, तृतीय संस्कृति NTIS पैनुला 

अंडर -14 बालिका वर्ग लम्बी कूद मे प्रथम शिखा सैंट एंथोनी पब्लिक स्कूल मोलधार,  द्वितीय कृष्टि सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल,  तृतीय कनकलता सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी 

बालिका 60 मीटर दौड़ मे प्रथम आदि शिखा रावत सैंट एंथोनी पब्लिक स्कूल मोलधार,  द्वितीय सौम्या सैंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, तृतीय  बबीता नेगी सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी 

बालिका 600 मीटर दौड़ मे  प्रथम सौम्या सैंट एंथोनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार, द्वितीय अंशिका रतूड़ी सैंट एंथोनी पब्लिक स्कूल मोलधार,  तृतीय प्रतिभा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी निकले जिनको टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मैडल पहनाये. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें