रोमांचक मुकाबले में मॉउण्टेन क्लब ने यंगर क्लब को 05 विकटो से हराया

Team uklive




टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से  डॉo ए पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "प्रथम टिहरी T10 लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है , 

आज का मुकाबला 'मॉउण्टेन क्लब' और यंगर क्लब के बीच खेला गया जिसमे मॉउण्टेन क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया !

पहले बल्लेबाजी करते हुये यंगर क्लब की टीम ने 10 विकटो के नुकसान पर 144 का विशाल स्कोर बनाया,कृष्णा ने 38 गेंदो में शानदार 72  रन बनायें साथ ही आयुश सिंसवाल ने 29 रनो का योगदान दिया !


'मॉउण्टेन क्लब' की ओर से आदित्य ने 01 विकेट लिया, 145 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 'मॉउण्टेन क्लब' की टीम ने 10वें आवर्स में 05 विकेट खोकर, सुहैल के मात्र 29 गेंदों में 75 रनो की बदोलत लक्ष्य हासिल किया जिसमे आदित्य ने 21 और दिपांकर ने नाबाद 14  रनों का योगदान दिया ! मॉउण्टेन क्लब को अंतिम गेंद पर पांच रन चाहिये थे जिसपर सुहैल ने छाक्का जड़कर विजय दिलायी , यंगर क्लब की ओर से अनमोल ने 03 और आयुश ने 1 विकेट लिया !

सुहैल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !

दूसरे मुकाबले में मैजिकल XI ने सम्राट किड्ज़ को 05 विकेट से हाराया ! 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अशद आलम,  प्रदेश

सचिव राजेश नेगी, कैलाश रावत, संजय बिष्ट , प्रवेश ड़बराल, विजय रावत, हितेश, राहुल चौहान , किशन प्रसाद, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली ,  संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , सुजीत,विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल अादि उपस्थित थे  !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान