टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र /छात्राओं को टिहरी पुलिस द्वारा अवैध नशे व साइबर अपराध के संबंध में किया जागरूक

Team uklive


टिहरी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा वर्तमान समय में नशे की बढती प्रवृत्ति, साईबर  क्राईम, महिला सम्बन्धी अपराध एवं मानव तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ साथ आमजनमानस व युवाओं को जागरुक किये जाने के आदेश सभी थाना प्रभारियों व जनपद की एंटी नारकोटिक ड्रग फोर्स को दिए गए हैं।

आदेशों के अनुपालन में सभी थानाध्यक्षों द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ साथ युवाओं को जागरूक किए जाने का प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में टिहरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 30/11/2022 को टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे कॉलेज के युवा छात्र/ छात्राओं को ड्रग्स के प्रकार ,ड्रग्स के दुष्प्रभाव , ड्रग्स उपभोग किए जाने के कारण आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया इसके उपरांत सभी छात्र /छात्राओं से उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करवाया गया और  उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत e-FIR व गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में तथा महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में भी जागरूक किया गया 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती ममता पंत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी क्षेत्राधिकारी सादर, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर प्रदीप पंत, श्री कमल मोहन भन्डारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी, प्रभारी महिला हेल्प लाइन रेखा दानू उप0निरी0 श्री जितेन्द्र कुमार  चौकी प्रभारी बी पुरम आदि एवं करीब 200 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान