विमला देवी हुई महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित
Team uklive
टिहरी: ग्लोबल पब्लिक एकेडमी सत्यो में आयोजित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण तथा बनाली क्षेत्र में चलने वाले मैती प्रथा में उनके द्वारा उगाये पौधे दुल्हा दुल्हन को उपहार में भेंट किये जाते हैं इस सराहनीय प्रयास के लिए नेहरू युवा केन्द्र टिहरी के जौनपुर ब्लाक यूथ समन्वय अनिल हटवाल ने महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया। विमला देवी मूलतः चम्बा ब्लाक के सीमांत गांव बनाली की रहने वाली हैं
ब्लाक यूथ समन्वय अनिल हटवाल ने कहा विमला देवी क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं जिस तरह उनके द्वारा निःशुल्क सामाजिक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा हैं वह काबिलेतारीफ हैं कहा युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए नेहरू युवा केन्द्र का उद्देश्य ऐसे लोगो को आगे लाना है जो निस्वार्थभाव से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ श्वेता बलोदी (पशु चिकित्सा अधिकारी), फार्मेसिस्ट सीमा दीक्षित, प्रधानाध्यापिका सीमा उनियाल, संदीप मनवाल, रोहित,अंजली सेमवाल, गीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती राधा व लक्ष्मी देवी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें