चिन्याली चैंम्पियन्स , बौराड़ी ब्लास्टर्स और वीर पहाडी ने जीते अपने अपने मुकाबले
Team uklive
डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट कादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग', क्रिकेट चैम्पियनशिप मे दूसरे दिन "बौराड़ी ब्लास्टर्स ने कीर्तिनगर नाईटर्स को 58 रनो से हराया,
वही दूसरे मुकाबले में चिन्याली चैंम्पियन्स ने फ़कोट फाईटर्स को 07 विकटो से हराया...
एक और मुकाबले में वीर पहाडी ने गढ़वाल ग्रेटवंडर्स को 32 रनो से मात दी !
इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अम्पायर दुर्गेश व शुजल , स्कोरर अंकुश, आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, अमित , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, शाद हसन, कुलदीप आदि उपस्थित थे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें