ईमानदारी की मिसाल दी प्रवीन बहुगुणा ने
Team uklive
आज रानीचौरी में श्री गोपाल उनियाल जी के ₹50000(पचास हजार रूपए) खो गए थे जो कि श्री प्रवीण बहुगुणा निवासी साबली रानी चोरी को अचानक बाजार में सड़क पर पड़े हुए मिले उन्होंने पता किया कि किसके पैसे हैं जॉच पड़ताल में पता चला कि यह रकम श्री गोपाल उनियाल जी की है श्री प्रवीण बहुगुणा जी ने श्री उनियाल जी के खोए हुए पैसे उनको सकुशल वापस लौटा दिए हैं इस पर उनियाल जी ने श्री प्रवीण बहुगुणा जी का आभार प्रकट किया
और कहा कि समाज में आप जैसे लोग इमानदारी की मिसाल है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें