जन सहभागिता से होगी मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी

Team uklive


टिहरी: राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) के छात्र छात्राओं ने सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत एंबेसडर वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में व प्रधानाचार्य बीआर शर्मा के अध्यक्षता में विशाल जन जागरूकता रैली निकाल कर जन जन को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

       एम्बेसडर वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए यह रैली निकाली गई जिसमे सभी पात्र नागरिक लोकतंत्र का निर्माण कर सके। प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने कहा मजबूत लोकतंत्र को बनाने व मतदाता सूची में नाम लिखवाने, अपने मतो के प्रयोग करने के लिए छात्र छात्राओं को हमेशा प्रेरित किया जाता हैं ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान देने से वंचित ना रहे। रैली में समन्वयक इंद्रदेव वशिष्ठ, गिरीश चंद्र कोठियाल, राजेन्द्र रावत, मनोज सकलानी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शरद चंद्र बडोनी, किरन, अंशिका, तनीषा, सपना, अंकिता, विशाल, रोहित, दिनेश, गजेंद्र एवं अन्य थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें